'मैं दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती', बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर बोलीं एडिन

बिग बॉस 18 में इन 3 हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. हाल ही में तीनों की एंट्री का ऑफिशियल प्रोमो भी सामने आ चुका है. तीनों ने ही काफी धमाकेदार एंट्री ली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एडिन

एडिन

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. शो में तीन हसीनाएं अपना जादू दिखाने आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर  बिग बॉस को लेकर इन दिनों काफी बज देखने को मिल रहा है. अब जल्द ही घर का माहौल बदलने वाला है क्योंकि घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और इस बार ये तीन एंट्री तीन  हसीनाएं करनी वाली है. ये तीनों अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज हैं.  वहीं इनकी एंट्री के बाद से ही पूरे घर का माहौल बदल गया है. जहां एक तरफ लड़के खुशी से पागल हुए जा रहे है. वहीं दूसरी ओर लड़कियों की टेंशन सातवें आसमान पर पहुंच गई है. 

Advertisment

अदिती के आने से लगेगा ग्लैमर

तीनों की एंट्री के बाद लड़कियों की डिमांड आई है कि उन्हें घर में हॉट लड़के भी चाहिए है. तीनों हसीनाओं से एक सवाल पूछा गया कि घर में कौन उनके निशाने पर कौन होगा और वो किसके साथ अपनी जोड़ी बनाएंगी. जिसपर अदिती ने कहा, 'इस शो में ग्लैमर और हॉटनेस की बहुत ज्यादा कमी है. तो मुझे लगता है कि मेरे आने से ग्लैमर की कमी पूरी हो सकती है. मैं गुजरात से हूं तो तड़का और मसाला तो लगने वाला है शो में. मुझे यकीन है लोग मुझे देखना पसंद करेंगे.' 

एडिन के टारगेट पर कौन 

इसके बाद अदिति से पूछा गया कि उनके टारगेट पर कौन होगा- इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे टारगेट पर काफी लोग होंगे शो में जो हैं. लेकिन एक नाम अगर लेना हो तो रजत. उनके साथ मेरी जम भी सकती है और टारगेट पर भी आ सकते हैं.' अदिति के अलावा यामिनी मल्होत्रा ने बताया, 'विवियन और अविनाश मेरे लिए खास हो सकते हैं. अगर रजत से पटी तो ठीक वरना दुश्मनी भी हो सकती है. चाहत और कशिश दोनों ही नहीं सही जाती हैं.' वहीं, एडिन रोज ने बताया, 'मेरे टारगेट पर हैं अविनाश मिश्रा. मुझे वो आदमी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. सबके कंधों पर लटक कर चल रहा है.'

मैं दूसरों के पति पर 

वहीं इसके अलावा एडिन से जब घर में लव एंगल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'विवयन पसंद हैं, लेकिन उनकी तीन बेटियां हैं और मैं किसी का घर बर्बाद नहीं करती. मैं दूसरों के पतियों पर डोरे नहीं डालती. करण का चुम के साथ कुछ चल रहा है और रजत से वो फीलिंग्स नहीं आती, तो घर के सारे लड़के मेरे लिए बेकार हैं. अगर बिग बॉस किसी हैंडसम को भेजेंगे तो देखूंगी.'

Yamini Malhotra Edin Rose Bigg Boss 18 बिग बॉस aditi mistry Bigg Boss 18 House
      
Advertisment