/newsnation/media/media_files/2024/11/19/illG7gUYzQvczV6pdIIw.jpg)
एक्टर
फेमस ड्रामा सीरीज 'वन ट्री हिल' के फेमस एक्टर पॉल टील ने दुनिया को 35 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. एक्टर को कैंसर था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. उनकी मौत की खबर उनके करीबी दोस्त सुसान टोलर वाल्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है. एक्टर की मौत की खबर से पूरे इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.
दोस्त ने बयान किया दुख
वाल्टर्स ने भी टील के बेहतरीन टैलेंट और पर्सनैलिटी की खूब तारीफ की है. उनकी मौत की खबर से फैंस काफी ज्यादा परेशान है. वॉल्टर्स ने कहा पॉल टील का यूं दुनियां को छोड़कर चले जाना काफी दुखद है.
मंगेतर ने लिखा दुखद पोस्ट
एक्टर की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने उनकी मौत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजली दी है. एमिलिया ने बताया कि कैसे पॉल ने कभी हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी के लिए स्ट्रगल करते हुए, उन्होंने जीवन में हर दिन पूरी एक्साइटमेंट और खुशी के साथ जीने की कसम खाई थी.
ये भी पढ़ें - 'मैं दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..' बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर बोलीं एडिन
ये भी पढ़ें - इस शख्स से शादी रचाने जा रही हैं Kalki 2898 AD की एक्ट्रेस, गोवा में लेंगी सात फेरे
आखिरी टाइम तक लड़ते रहे एक्टर
इसके आगे उन्होंने बताया कि टील ने कैंसर की बीमारी का आखिरी टाइम तक काफी हिम्मत से सामना किया था. टोरेलो ने कहा कि वह सिर्फ मेरे पार्टनर ही नहीं बल्कि दुनिया से मिले सबसे बड़े गिफ्ट की तरह हैं. वह उनकी यादों को हमेशा एक साथ संजोने का वादा करती भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- शो 'अनुपमा' पर धारा 302 के तहत हुई एफआईआर, लापरवाही की वजह से हुई थी लाइटमैन की मौत
ये भी पढ़ें- खूंखार लुक, खून से लथपथ शरीर, हाथों में त्रिशूल लिए दिखे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा 2' का टीजर है दमदार