अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के पावर कपल है. दोनों इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. वहीं कपल ने हाल ही में अपनी शादी की 7वीं सालगिरह अमेरिका में मनाई है. कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जो कि उनकी शादी की फोटो है. इस फोटो में विराट अनुष्का को किस करते नजर आ रहे हैं.
फोटोग्राफर ने किया खुलासा
इस फोटो को लेकर हाल ही में एक फोटोग्राफर ने काफी बड़ी खुलासा किया है. विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 दिसंबर में हुई थी. वहीं दोनों की शादी इटली में हुई थी. वहीं अब कपल के वेडिंग फोटोग्राफर जोफ राधिक ने बताया कि कपल की शादी में उनकी फेवरेट फोटो कौन सी थी.
विराट-अनुष्का की शादी के बारे में बताया
जोसेफ ने Reddit के AMA सेशन के दौरान लोगों के कई सारे सवालों के जवाब दिए. उनसे पूछा गया कि उनकी सबसे फेवरेट फोटो कौन सी थी और इसके पीछे की स्टोरी क्या है. जोसेफ ने जवाब दिया- 'यह अनुष्का-विराट की शादी के दिन की फोटो थी. ब्लैक एंड व्हाइट थी और इस फोटो में विराट उनके माछे पर किस कर रहे थे. जोसेफ ने बताया कि यह फोटो उनकी काफी ज्यादा फेवरेट है क्योंकि यहां उन दोनों ने पोज नहीं दिया था बल्कि यह नैचुरल थी.'
ये भी पढ़ें- नीतिश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ चिल करती दिखीं अनुष्का शर्मा, सादगी पर टिकी रह गई लोगों की नजरें
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: एक-दूसरे के करीब आएंगे अभिरा-अरमान, बेडरूम में करेंगे रोमांस
इन सेलेब्स की ली फोटो
जोसेफ ने कई सेलेब्स की वेडिंग फोटोज खींची हैं. उन्होंने ये सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें विकी-कटरीना, नयनतारा, अदिति-सिद्धार्थ और अनंत -राधिका शामिल है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में चाचा लगाएंगे सचिन पर इल्जाम, दादी करेगी सचिन की पिटाई
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की क्रिसमस पार्टी देख, भूल जाएंगे बॉलीवुड स्टार की पार्टी