YRKKH Spoiler: एक-दूसरे के करीब आएंगे अभिरा-अरमान, बेडरूम में करेंगे रोमांस

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्रिसमस सेलिब्रेशन में अभिरा और अरमान का रोमांस देखने को मिला है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.

शो से अभिरा और अरमान के बेडरूम रोमांस की फोटो सामने आ रही है.

जिसमें अभिरा ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है और वो अरमान के प्यार में नजर आ रही है.

एक फोटो में अरमान और अभिरा के बीच पिलो फाइट नजर आ रही है.

वहीं एक फोटो में अरमान और अभिरा बेड पर एक साथ लेटे हुए नजर आ रहे है. वहीं शो में अब एक बार फिर कुछ नया हंगामा शुरू होने वाला है.

शो में अभिर और अरमान कुछ बात कर रहे होते है. जिसको विघा सुन लेती है और एक नया ड्रामा करती है.

वहीं आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान विघा को बोलता है कि वो अभिर से माफ मांगे. अब देखना ये होगा कि क्या विघा अभिर से माफी मांगेगी.