/newsnation/media/media_files/2024/12/28/AI5KbbqnzU1tCLUynMIw.jpg)
प्रियंका चोपड़ा
पूरी दुनियाभर में क्रिसमस काफी धूमधाम से मनाया. फिर चाहे वो आम आदमी हो चाहे फिल्म इंडस्ट्री के सितारे. हर किसी ने अलग तरीके से क्रिसमस सेलिब्रेशन किया है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने क्रिसमस की फोटो शेयर की है. जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करती नजर आ रही है.
परिवार के साथ मनाया क्रिसमस
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/Qype2j8SHTY4wNLGQMQk.jpg)
फोटो में प्रियंका और निक जोनस अपनी बेटी और पूरी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करती नजर आ रही है. प्रियंका ने ये सारी फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. फोटो में सब काफी खुश नजर आ रहे है. परिवार सांता क्लॉज़ की कैप के साथ दिख रहा है.
घर पर सेलिब्रेट करना बेहद खास
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/vyzxpIWbPMoPGFx9Qi6n.jpg)
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इस क्रिसमस परिवार के साथ घर पर सेलिब्रेट करना बेहद खास है. दुआ करते हैं कि हम हमेशा अपनों और उनके प्यार से हमेशा घिरे रहें. सभी को मैरी क्रिसमस .
सेम ड्रेस में नजर आया परिवार
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/LYvMKyjuls9t8Entin6f.jpg)
पूरा परिवार सेम ड्रेस में नजर आ रहा है. वहीं एक फोटो में पूरा परिवार फन एक्टिविटी करता नजर आ रहा हैं. एक्ट्रेस की बेटी मालती काफी फन करती नजर आ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने बेटी का फेस नहीं दिखाया है.
मास्क लगाकर किया सेलिब्रेट
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/XhKto51DFZMhLYZryxQY.jpg)
प्रियंका की पार्टी की बात करें तो वो ज्यादा ग्लैमरस नहीं थी. लेकिन फिर भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. एक फोटो में सबने मास्क लगाया हुआ है. प्रियंका अपने पति निक संग सेल्फी लेती नजर आ रही है. जिसमें उन्होंने क्वीन वाला ताज भी पहना हुआ है. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एसएस राजमौली की फिल्म में नजर आ सकती हैं. जिसमें वो महेश बाबू संग स्क्रीन शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें- नीतिश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ चिल करती दिखीं अनुष्का शर्मा, सादगी पर टिकी रह गई लोगों की नजरें
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: एक-दूसरे के करीब आएंगे अभिरा-अरमान, बेडरूम में करेंगे रोमांस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us