आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है.
चाचा पिलाएंगे तेजस को शराब
शो में अब तक आपने देखा कि पूरे परिवार गेम खेलता है. जिसके बाद सचिन और सेली का रोमांस देखने को मिलता है. वहीं शो में सचिन चाचा को शराब पिला देता है. जिसके बाद चाचा तेजस को भी जबरदस्ती शराब पिला देता है. जिसके बाद सचिन चाचा को सुना देता है.
चाचा होंगे बेहोश
वहीं सचिन चाचा से जानबूझकर बकरा और बकरी के नाम लेता है. जिसके बाद सचिन पूछता है कि बता तू दुबई में कहा रहता है. क्या-क्या मालूम है तुझे. जिसके बाद चाचा इससे पहले कुछ सच बोलता वो बेहोश हो जाता है. वहीं आने वाले एपिसोड में चाचा घर आ जाते है.
चाचा लगाएंगे सचिन पर इल्जाम
वहीं रौशनी अपने पति को ऐसी हालत में देखकर काफी घबरा जाती है. जिसके बाद रौशनी चाचा से सवाल करती है कि आपने तेजस को क्यों पिलाई. वो ये सब नहीं करता है. जिसके बाद सचिन उससे सवाल जवाब करता है. वहीं चाचा सारा इल्जाम सचिन पर डाल देता है कि सचिन ने जबरदस्ती उन दोनों को शराब पिला दी. चाचा सबको अपनी बातों में फंसा लेता है और कहता है कि उसने मना किया था फिर भी जबरदस्ती उसको पिला दिया.
सचिन की होगी पिटाई
वहीं सचिन चाचा को बोलता है कि सच-सच बता मैं उसको पिलाया. जिसके बाद रेणुका बोलती है कि सचिन बस करो. यहां सबको पता है कि ये तूने किया है. जिसके बाद दादी सचिन को मारती है. वह कहती है कि तुझे कहा था ना कि इन बुरी आदतों से दूर रह. तुने तेजस को दारू पिलाई. वहीं रेणुका बोलती है कि तीनों बेटों में सिर्फ यही एक ऐसा है. जिसके बाद सचिन को बुरा लग जाता है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की क्रिसमस पार्टी देख, भूल जाएंगे बॉलीवुड स्टार की पार्टी