/newsnation/media/media_files/2025/03/12/vf7WJusdhFEX7n6LZQUA.jpg)
विद्युत जामवाल ने मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में शंख बजाकर मनाई होली Photograph: (Social Media)
Vidyut Jammwal In Mathura: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने इस बार होली का त्योहार बेहद खास अंदाज में मनाया है. एक्टर ने मथुरा के प्रसिद्ध श्री द्वारकाधीश मंदिर में जाकर शंखनाद करते हुए होली सेलिब्रेट की. उनका यह आध्यात्मिक और भक्ति से भरपूर अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.होली के मौके पर विद्युत जामवाल ने शंख बजाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. पारंपरिक परिधान में नजर आए एक्टर ने मंदिर परिसर में श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और रंगों के इस पर्व को बेहद सादगी और आस्था के साथ मनाया.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
मंदिर परिसर से सामने आए वीडियो में विद्युत पूरी श्रद्धा के साथ शंख बजाते दिखाई दे रहे हैं. फैंस को उनका यह रूप बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'रियल हीरो की असली भक्ति.' वहीं कई लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं की सराहना की.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ahead of the main festival of #Holi on 14th March, actor Vidyut Jammwal participates in Holi celebrations at Shri Dwarkadhish Temple in Mathura.
— ANI (@ANI) March 12, 2025
He says, "I think whatever we have seen on YouTube and in films till date is no match to this. I request… pic.twitter.com/lyktM5HU0O
आध्यात्मिकता से जुड़ाव
विद्युत जामवाल को पहले भी योग, ध्यान और आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़े देखा गया है. वे अक्सर अपने फैंस को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक संतुलन का महत्व समझाते रहते हैं. होली जैसे रंगों के पर्व को भी उन्होंने आध्यात्मिक अंदाज में मनाकर एक सकारात्मक संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनीं Sreeleela, कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरों से मचा हलचल
फैंस बोले- यह है असली स्टार
जहां अधिकतर स्टार्स होली को ग्लैमर और पार्टी के साथ मनाते हैं, वहीं विद्युत ने इसे धार्मिक और पारंपरिक तरीके से मनाकर एक अलग मिसाल कायम की है. फैंस ने उन्हें 'साधना में डूबा सितारा' कहकर खूब सराहा है.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे, रोमांस और थ्रिल का होगा डोज
अगर आप भी इस होली कुछ खास देखना चाहते हैं, तो विद्युत का यह वीडियो जरूर देखें. यह न केवल होली के रंगों से सराबोर करेगा, बल्कि आपको आस्था से भी जोड़ देगा.
ये भी पढ़ें: Mufasa से लेकर Moana 2 तक इस OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये शानदार एनिमेटेड फिल्में, देखिये पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना पत्नी डिंपल नहीं बल्कि अपनी लिव-इन पार्टनर संग शेयर करते थे ये पर्सनल चीज, जानकर नहीं होगा यकीन