शंख बजाते विद्युत जामवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अभिनेता ने द्वारकाधीश मंदिर में मनाई होली

Vidyut Jammwal In Mathura: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में शंख बजाकर होली का भव्य उत्सव मनाया। देखें एक्टर के आध्यात्मिक अंदाज की झलक.

Vidyut Jammwal In Mathura: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में शंख बजाकर होली का भव्य उत्सव मनाया। देखें एक्टर के आध्यात्मिक अंदाज की झलक.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
vidyut jamwal image

विद्युत जामवाल ने मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में शंख बजाकर मनाई होली Photograph: (Social Media)

Vidyut Jammwal In Mathura: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने इस बार होली का त्योहार बेहद खास अंदाज में मनाया है. एक्टर ने मथुरा के प्रसिद्ध श्री द्वारकाधीश मंदिर में जाकर शंखनाद करते हुए होली सेलिब्रेट की. उनका यह आध्यात्मिक और भक्ति से भरपूर अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.होली के मौके पर विद्युत जामवाल ने शंख बजाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. पारंपरिक परिधान में नजर आए एक्टर ने मंदिर परिसर में श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और रंगों के इस पर्व को बेहद सादगी और आस्था के साथ मनाया.

Advertisment

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

मंदिर परिसर से सामने आए वीडियो में विद्युत पूरी श्रद्धा के साथ शंख बजाते दिखाई दे रहे हैं. फैंस को उनका यह रूप बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'रियल हीरो की असली भक्ति.' वहीं कई लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं की सराहना की.

आध्यात्मिकता से जुड़ाव

विद्युत जामवाल को पहले भी योग, ध्यान और आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़े देखा गया है. वे अक्सर अपने फैंस को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक संतुलन का महत्व समझाते रहते हैं. होली जैसे रंगों के पर्व को भी उन्होंने आध्यात्मिक अंदाज में मनाकर एक सकारात्मक संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनीं Sreeleela, कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरों से मचा हलचल

फैंस बोले- यह है असली स्टार

जहां अधिकतर स्टार्स होली को ग्लैमर और पार्टी के साथ मनाते हैं, वहीं विद्युत ने इसे धार्मिक और पारंपरिक तरीके से मनाकर एक अलग मिसाल कायम की है. फैंस ने उन्हें 'साधना में डूबा सितारा' कहकर खूब सराहा है.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे, रोमांस और थ्रिल का होगा डोज

अगर आप भी इस होली कुछ खास देखना चाहते हैं, तो विद्युत का यह वीडियो जरूर देखें. यह न केवल होली के रंगों से सराबोर करेगा, बल्कि आपको आस्था से भी जोड़ देगा.

ये भी पढ़ें: Mufasa से लेकर Moana 2 तक इस OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये शानदार एनिमेटेड फिल्में, देखिये पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना पत्नी डिंपल नहीं बल्कि अपनी लिव-इन पार्टनर संग शेयर करते थे ये पर्सनल चीज, जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें बॉलीवुड अपडेट
      
Advertisment