/newsnation/media/media_files/2025/03/12/evBIoJUUUxWyVLPkTmL4.jpg)
Actor Rajesh Khanna Photograph: (News Nation)
Rajesh Khanna Love Story: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. सिनेमा की दुनिया में ‘काका’ के नाम से मशहूर इस सुपरस्टार ने जितनी शोहरत फिल्मों में पाई, उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपनी लव लाइफ से भी बटोरी. लेकिन हाल ही में सामने आया एक पुराना खुलासा फैंस को हैरान कर गया है. एक एक्ट्रेस संग राजेश खन्ना का ऐसा रिश्ता था, जिसे जानकर कोई भी चौंक जाए.
टूथब्रश शेयर करने की कहानी बनी चर्चा
राजेश खन्ना की लव लाइफ का ये किस्सा फिल्मी गलियारों में खूब चर्चित रहा. एक इंटरव्यू में वेटरेन जर्नलिस्ट भारती प्रधान ने बताया था कि काका एक समय एक एक्ट्रेस के साथ इतने करीब थे कि दोनों एक ही टूथब्रश इस्तेमाल करते थे. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था कि 'हम इतना क्लोज हैं कि एक ही टूथब्रश यूज करते हैं. अब इससे ज्यादा क्या बताऊं अपने रिश्ते के बारे में.' यह सुनकर हर कोई दंग रह गया था.
ये भी पढ़ें: कहां हैं फिल्म Veerana की बोल्ड एक्ट्रेस जैस्मिन, क्या है बॉलीवुड से गायब होने की वजह?
टीना मुनीम संग रिश्ते ने बटोरीं सुर्खियां
हालांकि भारती प्रधान ने उस एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया, लेकिन बॉलीवुड गलियारों में माना जाता है कि वह एक्ट्रेस टीना मुनीम थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक डिंपल कपाड़िया से शादी के बावजूद राजेश खन्ना टीना मुनीम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे. टीना चाहती थीं कि काका उनसे शादी करें लेकिन राजेश ऐसा नहीं कर पाए और फिर दोनों का रिश्ता टूट गया.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की शादी तय हो चुकी थी लेकिन मूड बदलते ही सब कुछ बदल गया, उनके करीबी दोस्त ने बताया पूरा किस्सा
डिंपल से रिश्ता रहा खास, लेकिन दूरी बनी रही
राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी की थी. लेकिन कुछ सालों में ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग रहने लगे. हालांकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं. ट्विंकल आज एक सफल लेखिका हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान की मौत की भविष्यवाणी पर भड़कीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति, बताया बेहद शर्मनाक बयान
राजेश खन्ना की जिंदगी जितनी ग्लैमरस थी, उतनी ही जटिल भी. उनकी लव लाइफ के ऐसे अनसुने किस्से आज भी लोगों को हैरान कर देते हैं.