कहां हैं फिल्म Veerana की बोल्ड एक्ट्रेस जैस्मिन, क्या है बॉलीवुड से गायब होने की वजह?

'Veerana' से फेमस हुई जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. जानिए कौन थीं ये एक्ट्रेस और क्यों अचानक गायब हो गईं. कहां हैं आज ये अभिनेत्री?

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
Veerana Actress Jasmine Dhunna

कहां हैं फिल्म Veerana की बोल्ड एक्ट्रेस जैस्मिन Photograph: (News Nation)

बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे नाम हैं जो एक फिल्म से स्टार बन जाते हैं लेकिन फिर अचानक जैसे कहीं गायब हो जाते हैं. इन्हीं में से एक नाम है अभिनेत्री जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) का. 1988 में रिलीज हुई रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्म 'Veerana' में अपने बोल्ड और रहस्यमयी किरदार से जैस्मिन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसके बाद वो किसी और फिल्म में नजर नहीं आईं और अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

Advertisment

‘Veerana’ में बोल्ड अंदाज से मचाया था तहलका

श्याम रामसे और तुलसी रामसे के निर्देशन में बनी ‘Veerana’ 80 के दशक की सबसे चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में जैस्मिन ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक बुरी आत्मा के प्रभाव में होती है.

उनका ग्लैमरस और डरावना लुक दर्शकों को खूब पसंद आया. फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स और रहस्यमयी परफॉर्मेंस ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई.

जैस्मिन का अतीत भी था दिलचस्प

बहुत कम लोग जानते हैं कि जैस्मिन धुन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1979 में एनडी कोठारी की फिल्म 'सरकारी मेहमान' से की थी. इसमें वो दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के साथ नजर आई थीं.

इसके बाद वो 1985 की फिल्म 'डिवोर्स' में भी दिखीं. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘Veerana’ से ही मिली. हालांकि इस फिल्म के बाद वो स्क्रीन से गायब हो गईं.

अंडरवर्ल्ड कनेक्शन बना रहस्य की वजह?

जैस्मिन के इंडस्ट्री से अचानक गायब होने को लेकर कई कहानियां सामने आईं. एक थ्योरी के अनुसार, एक अंडरवर्ल्ड डॉन उनकी खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गया था कि जैस्मिन को मजबूरी में फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी. यह दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया लेकिन कभी किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की.

अब कहां हैं जैस्मिन धुन्ना?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जैस्मिन अब अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं और उन्होंने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली है. वे अब एक शांत और निजी जिंदगी जी रही हैं. सोशल मीडिया या मीडिया इंटरेक्शन में भी उनका कोई नाम-ओ-निशान नहीं है.

आज भी है लोगों के बीच चर्चा में

भले ही जैस्मिन धुन्ना फिल्मों से दूर हैं लेकिन ‘Veerana’ के जरिए उन्होंने जो छाप छोड़ी, वो आज भी लोगों के जेहन में है. फैंस आज भी जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह थी कि इतनी पॉपुलैरिटी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी.

जैस्मिन धुन्ना की कहानी बॉलीवुड की उन गुमनाम लेकिन दिलचस्प कहानियों में से एक है जो आज भी दर्शकों को रहस्य की तरह रोमांचित करती है.

ये भी पढ़ें: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं तृप्ति डिमरी, पूजा-अर्चना करती दिखीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Veerana Actress jasmine dhunno jasmine dhunna veerana bollywood ke kisse jasmine dhunna story बॉलीवुड के किस्से
      
      
Advertisment