बॉलीवुड में एक नई रोमांटिक कहानी का आगाज होने वाला है, जिसका नाम है 'दीवानियत'. इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी एक फ्रेश जोड़ी – सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की. दोनों ही कलाकार अपने-अपने दमदार अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं और अब ये जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस और थ्रिल का नया अनुभव देने वाली है.
फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू
फिल्म दीवानियत की घोषणा हो चुकी है और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक-थ्रिलर ड्रामा होगी, जिसमें इमोशन्स, प्यार और रहस्यमय ट्विस्ट का भरपूर तड़का होगा. सोनम बाजवा, जो पंजाबी सिनेमा की सुपरहिट अदाकारा हैं, अब बॉलीवुड में अपने अभिनय का जादू बिखेरने को तैयार हैं. वहीं हर्षवर्धन राणे पहले भी 'सनम तेरी कसम' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.
नई जोड़ी से दर्शकों को बड़ी उम्मीद
इस नई जोड़ी को लेकर दर्शकों की उत्सुकता पहले ही काफी बढ़ चुकी है. सोशल मीडिया पर फैंस इस कास्टिंग को लेकर खासा एक्साइटेड हैं. फिल्म के टाइटल ‘दीवानियत’ से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें मोहब्बत की एक जुनूनी कहानी दिखाई जाएगी. माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी में रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस और ड्रामा भी होगा, जो इसे और भी खास बना देगा.
https://www.instagram.com/reel/DHFoMRFNSKq/?utm_source=ig_web_copy_link
निर्माताओं की ओर से बड़ा दांव
फिल्म का निर्देशन और निर्माण एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है. निर्माता चाहते हैं कि फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट दोनों ही दर्शकों के दिलों को छू जाएं. इसी कारण सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकारों को साथ लाने का फैसला लिया गया है.
रिलीज डेट का इंतजार
हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और इसके बाद फिल्म की बाकी जानकारी सामने आएगी. फिलहाल, इस फ्रेश पेयर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनीं Sreeleela, कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरों से मचा हलचल