Mufasa से लेकर Moana 2 तक इस OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये शानदार एनिमेटेड फिल्में, देखिये पूरी लिस्ट
Mufasa OTT Release: अब OTT पर देखने को मिल रही हैं कई जबरदस्त एनिमेटेड फिल्में जैसे मुफासा द लायन किंग, मोआना 2 और द वाइल्ड रोबोट. जानिए कहां और कब देखें ये मजेदार फिल्में.
OTT पर धमाल मचाएंगी ये एनिमेटेड फिल्में Photograph: (Social Media)
Mufasa OTT Release: अगर आप थ्रिलर, कॉमेडी या रोमांटिक ड्रामा से बोर हो चुके हैं और परिवार के साथ कुछ मजेदार देखना चाहते हैं तो अब आपके लिए एक से बढ़कर एक एनिमेटेड फिल्मों की लाइन लग गई है. OTT प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं या होने जा रही हैं जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खूब पसंद आएंगी. इनमें Mufasa The Lion King, Moana 2, The Wild Robot और Sonic 3 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. जानिए कहां और कब देख सकते हैं ये शानदार फिल्में.
Advertisment
Mufasa The Lion King – JioHotstar पर रिलीज के लिए तैयार
इस फिल्म में एक अकेले शावक (Cub) मुफासा की कहानी दिखाई गई है, जो ताक नाम के एक शेर से मिलता है जो राजघराने का वारिस होता है. दोनों की यह मुलाकात एक रोमांचक सफर की ओर ले जाती है जहां कई मिसफिट्स अपनी किस्मत की तलाश में निकलते हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी और अब 26 मार्च से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी.
Moana 2 में मोआना को अपने पूर्वजों से एक अप्रत्याशित कॉल मिलता है, जो उसे ओशिनिया की दूर दराज की समुद्री यात्रा पर ले जाता है. ये एक साहसिक और थ्रिलिंग एडवेंचर है जो पहले कभी नहीं देखा गया. यह फिल्म 29 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 14 मार्च से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी.
The Wild Robot – इंसानियत सीखता एक रोबोट
इस फिल्म में एक बुद्धिमान रोबोट Roz की कहानी दिखाई गई है जो एक निर्जन द्वीप पर फंस जाता है. वह वहां के जानवरों से मेलजोल बनाकर अपनी जिंदगी चलाता है और खुद को उनके साथ ढाल लेता है. फिल्म 18 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी और अब 24 जनवरी 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है.
Sonic 3 – जबरदस्त एक्शन के साथ वापसी
अगर आपको एक्शन पसंद है तो Sonic 3 आपके लिए है. इसमें Sonic, Knuckles और Tails एक खतरनाक विलेन Shadow के खिलाफ एकजुट होते हैं. ये फिल्म 3 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और अब Prime Video पर रेंट के तौर पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी फ्री स्ट्रीमिंग की तारीख फिलहाल घोषित नहीं हुई है.
परिवार संग एनिमेशन का मजा
इन सभी फिल्मों की खासियत यह है कि ये बच्चों और बड़ों दोनों को लुभाती हैं. चाहे वो भावनात्मक सफर हो, एक्शन से भरपूर कहानी या फैंटेसी एडवेंचर – इन फिल्मों में हर स्वाद है. तो इस वीकेंड कुछ अलग देखना है तो अपनी OTT लिस्ट में इन एनिमेटेड फिल्मों को जरूर शामिल करें.