/newsnation/media/media_files/2025/03/14/cdLUt6TXqnqUBshRi3Pu.jpg)
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने होली के मौके पर अपने परिवार संग मस्ती भरे पलों की तस्वीरें शेयर कीं Photograph: (Social Media)
Katrina Kaif Holi Photos: बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस बार होली को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने परिवार के साथ रंगों का त्योहार बेहद खूबसूरत अंदाज में मनाया और इस दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
फैमिली बॉन्डिंग में रंगा होली का जश्न
विक्की और कैटरीना की होली की इन फोटोज में पूरे परिवार की खुशी और आपसी बॉन्डिंग साफ झलक रही है. सफेद कपड़ों में रंगों से सराबोर हर चेहरा मुस्कान से भरा नजर आया. “परिवार का प्यार” टैग के साथ वायरल हुई इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
ये भी पढ़ें: होली पर दिखा शर्लिन चोपड़ा का हॉट अंदाज, सामने आई बोल्ड तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर छाईं फैमिली फोटोज
इस खूबसूरत होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर वायरल भयानी (Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें कैटरीना और विक्की के साथ उनके परिवार के सदस्य पूरी मस्ती में नजर आ रहे हैं. कलरफुल हाथों और खिलखिलाते चेहरों ने इस त्योहार को और भी खास बना दिया.
फैंस बोले - ‘परिवार की होली हो तो ऐसी’
जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने इसे 'होली गोल्स' बताया तो किसी ने 'परफेक्ट फैमिली मूमेंट'. विक्की और कैटरीना की जोड़ी हमेशा ही चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार उनका पारिवारिक अंदाज दिल छू गया.
ये भी पढ़ें: होली के पर्व पर जया संग रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता ने 'होली है' लिखकर इंस्टा पर शेयर की स्टोरी
रंगों के साथ रिश्तों की खूशबू
इन तस्वीरों ने साबित कर दिया कि सिर्फ प्यार नहीं, परिवार के साथ बिताए लम्हे भी कितने कीमती होते हैं. सफेद आउटफिट और रंगों की बौछार के बीच फैमिली बॉन्डिंग की ये तस्वीरें लंबे समय तक याद रखी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर वरुण धवन तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाई रंगों की होली
ये भी पढ़ें: होली के दिन इस दिग्गज डायरेक्टर के घर छाया मातम, बॉलीवुड में शोक की लहर