विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मनाई रंगों वाली होली, परिवार संग शेयर किए खूबसूरत पल

Katrina Kaif Holi Photos: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने होली पर अपने परिवार संग मस्तीभरे पलों की तस्वीरें शेयर कीं है. इन फोटोज में फैमिली बॉन्ड और रंगों का जश्न देखने को मिला, देखिये विक्की - कैटरीना की होली की तस्वीरें

Katrina Kaif Holi Photos: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने होली पर अपने परिवार संग मस्तीभरे पलों की तस्वीरें शेयर कीं है. इन फोटोज में फैमिली बॉन्ड और रंगों का जश्न देखने को मिला, देखिये विक्की - कैटरीना की होली की तस्वीरें

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
vicky katrina holi celebration

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने होली के मौके पर अपने परिवार संग मस्ती भरे पलों की तस्वीरें शेयर कीं Photograph: (Social Media)

Katrina Kaif Holi Photos: बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस बार होली को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने परिवार के साथ रंगों का त्योहार बेहद खूबसूरत अंदाज में मनाया और इस दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

Advertisment

फैमिली बॉन्डिंग में रंगा होली का जश्न

विक्की और कैटरीना की होली की इन फोटोज में पूरे परिवार की खुशी और आपसी बॉन्डिंग साफ झलक रही है. सफेद कपड़ों में रंगों से सराबोर हर चेहरा मुस्कान से भरा नजर आया. “परिवार का प्यार” टैग के साथ वायरल हुई इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

ये भी पढ़ें: होली पर दिखा शर्लिन चोपड़ा का हॉट अंदाज, सामने आई बोल्ड तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर छाईं फैमिली फोटोज

इस खूबसूरत होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर वायरल भयानी (Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें कैटरीना और विक्की के साथ उनके परिवार के सदस्य पूरी मस्ती में नजर आ रहे हैं. कलरफुल हाथों और खिलखिलाते चेहरों ने इस त्योहार को और भी खास बना दिया.

फैंस बोले - ‘परिवार की होली हो तो ऐसी’

जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने इसे 'होली गोल्स' बताया तो किसी ने 'परफेक्ट फैमिली मूमेंट'. विक्की और कैटरीना की जोड़ी हमेशा ही चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार उनका पारिवारिक अंदाज दिल छू गया.

ये भी पढ़ें: होली के पर्व पर जया संग रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता ने 'होली है' लिखकर इंस्टा पर शेयर की स्टोरी

रंगों के साथ रिश्तों की खूशबू

इन तस्वीरों ने साबित कर दिया कि सिर्फ प्यार नहीं, परिवार के साथ बिताए लम्हे भी कितने कीमती होते हैं. सफेद आउटफिट और रंगों की बौछार के बीच फैमिली बॉन्डिंग की ये तस्वीरें लंबे समय तक याद रखी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Holi 2025: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर वरुण धवन तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाई रंगों की होली

ये भी पढ़ें: होली के दिन इस दिग्गज डायरेक्टर के घर छाया मातम, बॉलीवुड में शोक की लहर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Vicky Kaushal latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें happy holi actor vicky kaushal atrina kaif and vicky kaushal bollywood celebs wish happy holi
Advertisment