Holi 2025: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर वरुण धवन तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाई रंगों की होली

Holi 2025: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर अंकिता लोखंडे और कृति खरबंदा तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दिखाई अपनी होली की झलक. वरुण धवन और मनीष पॉल की मस्ती भी रही चर्चा में.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Bollywood Celebs Holi

Photograph: (Social Media)

Bollywood Holi: बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने होली की एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही खबरें तेज हो गई हैं कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. फैंस कमेंट कर पूछ रहे हैं – 'क्या कोई गुड न्यूज़ आने वाली है?'. दोनों की ये होली पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisment

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का ढोल पर धमाकेदार डांस

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) की होली सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान खींचा. इस जोड़ी ने ढोल-नगाड़ों की ताल पर जबरदस्त डांस किया. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अंकिता का ट्रेडिशनल होली लुक भी फैन्स को खूब भा रहा है.

कृति खरबंदा ने पूल से शेयर की रिलैक्सिंग होली फोटो, दिखा ग्लैमरस अंदाज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने इस बार होली को बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने पूल में रिलैक्स करते हुए अपनी एक सिज़लिंग फोटो शेयर की है. रंगों से दूर, इस अंदाज़ ने उनके फैंस को एक अलग ही वाइब दी. उनका यह पूल पोज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वरुण धवन और मनीष पॉल की रंगों भरी मस्ती

वरुण धवन (Varun Dhawan) और मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने इस बार की होली एक साथ जमकर सेलिब्रेट की. दोनों ने ढोल की बीट्स पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे को खूब रंग लगाया. वरुण ने खुद इस मस्तीभरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें दोनों की जबरदस्त एनर्जी और दोस्ती की झलक साफ नजर आती है. फैंस को इनकी जुगलबंदी बेहद पसंद आई.

 

ये भी पढ़ें: होली के दिन इस दिग्गज डायरेक्टर के घर छाया मातम, बॉलीवुड में शोक की लहर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood latest news actress kriti kharbanda actress kiara advani Kiara Advani and Sidharth Malhotra actor sidharth malhotra bollywood latest news hind
      
      
Advertisment