होली के दिन इस दिग्गज डायरेक्टर के घर छाया मातम, बॉलीवुड में शोक की लहर

ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. फिल्मी दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. फिल्मी दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Dev Mukherjee

Dev Mukherjee Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फिल्म निर्माता और ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के पिता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

काजोल के चाचा थे देब मुखर्जी

Advertisment

देब मुखर्जी का संबंध फिल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित मुखर्जी परिवार से था. वे अभिनेत्री काजोल (Kajol) के चाचा भी थे. मुखर्जी फैमिली बॉलीवुड के सबसे पुराने और सम्मानित परिवारों में से एक रही है. देब मुखर्जी ने अपने दौर में कई फिल्मों में काम किया और निर्देशन के क्षेत्र में भी योगदान दिया.

फिल्मी दुनिया में अहम योगदान

देब मुखर्जी का करियर भले ही बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने समय में हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं. उन्होंने 1960-70 के दशक में कई फिल्मों में अभिनय किया और कुछ फिल्मों के निर्देशन से भी वे जुड़े रहे. उनकी प्रतिभा और अनुभव से फिल्म इंडस्ट्री को काफी लाभ मिला.

बेटे अयान मुखर्जी की सफलता में भी था योगदान

देब मुखर्जी के बेटे अयान मुखर्जी ने ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. कहा जाता है कि अयान की फिल्मी समझ और निर्देशन की बारीकी उनके पिता की सीख का ही परिणाम है. देब मुखर्जी हमेशा अपने बेटे के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे.

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

देब मुखर्जी के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया पर भी फैंस और फिल्मी सितारे उन्हें याद कर रहे हैं. उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत देने की कोशिश की जा रही है.

एक युग का अंत

देब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड एक सीनियर और अनुभवी कलाकार को खो बैठा है. उन्होंने जो योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की शादी से टूट गया कशिश कपूर का दिल, कहा- 'विराट.. तुमने शादी क्यों की'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol Entertainemnt news ayan mukherjee RIP
Advertisment