/newsnation/media/media_files/2025/03/14/MbAnQKNNWe94hxvrFHJ1.jpg)
Photograph: (Social Media)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कशिश कपूर (Kashish Kapoor) एक फनी अंदाज में कहती नजर आ रही हैं कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की शादी से बहुत दुखी थीं. उनका कहना था, 'मैं सच में बहुत सैड हो गई थी जब विराट कोहली की शादी हुई. मैं सोच रही थी, विराट तुमने शादी क्यों की?'
'विराट की शादी से दिल टूट गया'
दरअसल, यह वीडियो शो 'It's Complicated' के एक एपिसोड का है, जिसमें कशिश कपूर अपनी भावनाएं मजेदार अंदाज में जाहिर करती हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह विराट की शादी से इतना दुखी हो गई थीं कि दिल ही टूट गया. यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसते रह गए.
फैंस को भाया कशिश का बेबाक अंदाज
कशिश कपूर का यह वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे मजेदार मान रहा है तो कोई इसे ओवर रिएक्शन बता रहा है. हालांकि, यह भी सच है कि कशिश की बेबाकी और चुलबुलापन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो पर ढेर सारे मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. कोई लिख रहा है 'औकात से बाहर सोच', तो कोई कह रहा है 'सपने देखो लेकिन हद में'. हालांकि कशिश की बात को ज्यादातर लोग फनी अंदाज में ले रहे हैं और उनकी ह्यूमर सेंस की तारीफ कर रहे हैं.
कशिश का नाम इस वीडियो से एक बार फिर चर्चा में
इस वायरल वीडियो ने कशिश कपूर को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. उनके इस फनी बयान ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि उनका ह्यूमर भी कमाल का है.
ये भी पढ़ें: 'शोले' से 'डर' तक होली पर इन फिल्मों ने रच दिया सिनेमा का रंगमंच, देखिये गानों की पूरी लिस्ट