'शोले' से 'डर' तक होली पर इन फिल्मों ने रच दिया सिनेमा का रंगमंच, देखिये गानों की पूरी लिस्ट

Bollywood Holi Songs: बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली के गाने और सीन दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं. 'शोले' से लेकर 'डर' तक, इन फिल्मों ने होली को यादगार बना दिया है.

Bollywood Holi Songs: बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली के गाने और सीन दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं. 'शोले' से लेकर 'डर' तक, इन फिल्मों ने होली को यादगार बना दिया है.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Sholay Darr Movie Image

Photograph: (Social Media)

Bollywood Holi Songs: बॉलीवुड में त्योहारों का जश्न सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी बसता है. खासकर जब बात होली की हो तो फिल्मों के रंग और भी गहरे हो जाते हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जिन्होंने होली के जश्न को अपने सीन और गानों के ज़रिए अमर बना दिया. आइए जानें उन पांच फिल्मों के बारे में जिनमें होली के खास गाने और सीन ने सिनेमा को एक नई पहचान दी.

Advertisment

शोले (Sholay)

इस फिल्म का 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं' गाना आज भी होली की हर प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर होता है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया यह सीन दोस्ती और उत्सव की भावना को बखूबी दर्शाता है.

नदिया के पार (Nadiya Ke Paar)

गांव की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में होली का रंग बेहद सादगी और अपनापन लिए हुए था. 'जोगी जी धीरे-धीरे' जैसा गाना आज भी ग्रामीण भारत की होली को बयां करता है.

कटी पतंग (Kati Patang)'

आज न छोड़ेंगे बस हमझोली' जैसे गीत के बिना होली अधूरी लगती है. राजेश खन्ना और आशा पारेख की जोड़ी इस गाने में खूब जमी और आज भी दर्शकों के दिलों में ताजगी बनाए हुए है.

सिलसिला (Silsila)

'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' शायद बॉलीवुड का सबसे आइकॉनिक होली गाना है. अमिताभ बच्चन और रेखा की केमिस्ट्री ने इस सीन को हमेशा के लिए अमर बना दिया.

डर (Darr)

शाहरुख खान की फिल्म 'डर' में 'अंग से अंग लगाना' गाना होली के जश्न को एक रोमांटिक और थ्रिलिंग टच देता है. इस गाने ने होली को एक नया सिनेमाई आयाम दिया.

 

ये भी पढ़ें: 'महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को बनाते हैं निशाना', होली पर बरसाना में ऐसा नजारा देखकर एक्टर का फूटा गुस्सा

हर साल जब रंगों का त्योहार आता है, तो ये फिल्में और इनके गाने फिर से जेहन में ताजा हो जाते हैं. इन फिल्मों ने सिर्फ होली नहीं दिखाई, बल्कि उसे सिनेमा के ज़रिए हर दिल में उतार दिया.

ये भी पढ़ें: होली और आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Holi songs Holi Special latest bollywood movies
      
Advertisment