New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/13/FwHSmyartkamtnPT3Hs8.jpg)
होली में महिलाओं संग हो रहे अभद्रता पर एक्टर ने उठाए सवाल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
होली में महिलाओं संग हो रहे अभद्रता पर एक्टर ने उठाए सवाल
Actor on misconduct with women's during barsana holi: देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी, जिसको लेकर आम से लेकर खास तक एक्साइडेट नजर आ रहे हैं. चारों तरफ होली की धूम और हुड़दंग देखने को मिल रही है. बीते दिनों मणिकर्णिका घाट पर और बरसाना-नंदगांव में लोगों ने खूब खेली थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इस दौरान वहां बच्चों से लेकर बूढ़े और महिलाएं तक होली के रंग में रंगे नजर आ रहे थे.
इसी बीच अब हाल ही में बरसाना में होली खेलने पहुंचे एक एक्टर ने बरसाना-नंदगांव में होली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए है. एक्टर ने होली के दौरान महिलाओं के साथ हो रहे अभद्रता को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर कहते नजर आ रहे हैं कि 'आज मैं बरसाने में होली खेलने गया था. सबकुछ बहुत ही बढ़िया था लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि महिलाओं को ही क्यों टारगेट किया जाता है.
ये वीडियो एक्टर और ब्लॉगर तुषार शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में तुषार कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘आज मैं बरसाने में होली खेलने गया था. वहां बहुत मजा आया. लेकिन एक सवाल है मेरा कि क्या बरसाने में बस लड़कियां ही होली खेलने जाती हैं? उनके प्राइवेट पार्ट्स पर आप सीधा टारगेट करते हो, और सिर्फ लड़कियों पर ही, ऐसा क्यों? वहां मर्द भी तो जाते हैं, आदमियों के साथ खेलो, लड़कों के साथ खेलो.’ मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ये वहां के लोकल लोग ही करते हैं बल्कि बाहर से आए लोग भी ऐसा करते हैं. तो आप प्लीज किसी जगह को बदनाम मत करों. आप ऐसा करके इस कल्चर को बदनाम कर रहे हैं.'
इसके बाद तुषार शुक्ला बरसाने की होली का नजारा भी वीडियो में दिखाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोग रास्ते से गुजर रहे हैं. लेकिन वहां सिर्फ महिलाओं को ही टारगेट किया जा रहा है. वहीं कई लोग पीछे से चिल्लाते नजर आ रहे हैं, ‘गीला कर दो इन्हें.'
अब तुषार के इस वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताते हुए कहा, ‘दिखावे में लोग पागल हो चुके हैं, घर पर रहकर होली मनाए', वहीं एक महिला यूजर ने लिखा- ‘ऐसे बद्दतमीज लोग भगवान के इस पावन साथ का नाम खराब करते हैं. इतनी घटिया और नीच हरकत करने वालों को तो वहां की महिलाओं को जूते से जवाब देना चाहिए.
एक महिला यूजर ने लिखा, ‘आपने जिस तरीके से इस सवाल को उठाया है, वह बेहद जरूरी है. ' इसी तरह से तमाम फैंस एक्टर के इस वीडियो पर कमेंट कर इस तरह की हरकत पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेरे लिए मौत आसान है', आखिर क्यों Bigg Boss के विनर MC Stan ने शेयर की ये पोस्ट?