/newsnation/media/media_files/2025/03/13/osVMG8zJa8CZPVRcfGTH.jpg)
Image Source Social Media
MC Stan: बिग बॉस 16 के विनर और पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. जी हां, रैपर ने एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर हर तरफ हलचल पैदा कर दी है. आइए आपको बताते हैं, आखिर उन्होंने ऐसा क्या शेयर कर दिया है.
एमसी स्टेन ने लिखा क्रिप्टिक नोट
आपको बता दें कि रैपर एमसी स्टेन ने सोशल मीडिया पर मौत से जुड़ी बात की है, जिसके बाद से उनके फैंस भी अब सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा किस वजह से कहा है. वैसे तो ये वाकई चौंका देने वाली बात है, क्योंकि स्टेन जब भी कुछ शेयर करते हैं तो उनके चाहने वालो पर उसका असर जरूर पड़ता है. वहीं इस बार उनकी पोस्ट देखकर लग रहा है कि मामला कुछ ज्यादा गंभीर है. ऐसा लग रहा है जैसे रैपर की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है.
एमसी स्टेन ने कही ये बात
बता दें, रैपर एमसी स्टेन में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'मेरे लिए मौत ज्यादा आसान है, बजाय किसी के मेरी जिंदगी का चेहरा देखने के.’ इतना ही नहीं इस क्रिप्टिक नोट में आगे लिखा है, 'जो शख्स अपनी गलती कबूल करे वो माफी का हकदार है.' अब वो यहां किसकी गलती की बात कर रहे हैं वो रिवील नहीं हुआ है. वहीं उन्होंने आखिर में ये भी लिखा है, ‘और जो गलती नहीं करते या गलती नहीं मानते, वो इंसान हो ही नहीं सकता.' वहीं अब उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: दीपिका-रणवीर से लेकर यामी-आदित्य तक, ये स्टार्स खेलेंगे अपने बच्चों के साथ पहली होली