Holi 2025: दीपिका-रणवीर से लेकर यामी-आदित्य तक, ये स्टार्स खेलेंगे अपने बच्चों के साथ पहली होली

Holi 2025: इस बार होली पर दीपिका-रणवीर की 'दुआ' से लेकर यामी-आदित्य के 'वेदाविद' तक, ये बच्चे खेलेंगे मम्मी-पापा के साथ पहली होली. देखें लिस्ट...

Holi 2025: इस बार होली पर दीपिका-रणवीर की 'दुआ' से लेकर यामी-आदित्य के 'वेदाविद' तक, ये बच्चे खेलेंगे मम्मी-पापा के साथ पहली होली. देखें लिस्ट...

author-image
Uma Sharma
New Update
Holi 2025....

Image Source Social Media

Holi 2025: होली की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है. जी हां, जहां दुनियाभर में इस त्यौहार को लोग धूमधाम से मनाते हैं, वहीं बड़े-बड़े स्टार्स भी होली के रंग में रंगे नजर आते हैं. जैसा कि हम हर साल देखते हैं इंडस्ट्री के कई एक्टर्स होली पर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. इसके अलावा, कई स्टार्स तो अपने बच्चों के संग भी इस दिन खूब एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस साल वो कौन से स्टार्स हैं, जो अपने बच्चों के साथ पहली होली मनाने वाले हैं. 

Advertisment

दीपिका पादुकोण की 'दुआ' के 

आपको बता दने कि इस बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बीते साल 8 सितंबर को अपनी बेटी का वेलकम किया था. वहीं अब ये कपल इस बार अपनी बेटी दुआ के साथ पहली होली सेलिब्रेट करने वाला है.   

यामी गौतम का बेटा 'वेदाविद' 

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर भी अपने बेटे वेदाविद के साथ पहली होली मानाने वाले हैं. अब देखना होगा कि ये कपल किस तरह अपने बेटे संग इस त्यौहार को मानाने वाला है. 

प्रिंस नरूला की बेटी 'इकलिन'

इसके अलावा इस बार टीवी की दुनिया के भी ऐसे कई सितारे हैं, जो अपने बच्चे संग पहली होली मानाने वाले हैं. वहीं इन्हीं में से एक है रोडीज के जज प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, जिन्होंने इस साल एक बेटी का स्वागत किया. ये कपल भी इस बार अपनी बेटी संग पहली होली सेलिब्रेट करेगा.

ऋचा चड्ढा की बेटी जुनेरा इदा फजल

बॉलीवुड स्टार्स ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर पर भी बेटी का जन्म हुआ है. इसलिए इस बार ये कपल भी अपनी बेटी संग पहली होली मानाने वाला है. 

वरुण धवन की बेटी 'लारा'

वहीं अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ गुपचुप शादी रचाने वाले एक्टर वरुण धवन की बेटी 'लारा' की भी इस बार अपने मम्मी पापा के साथ पहली होली मनाने वाली है.

ये भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख ने की आमिर खान से मुलाकात, बिल्डिंग में तैनात दिखी हाई सिक्योरिटी, क्या हो रही एक्टर के 60वें बर्थडे के जश्न की तैयारी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Holi Festival Deepika-Ranveer Holi 2025 Bollywood stars kids Bollywood stars kids first holi
      
Advertisment