सलमान-शाहरुख ने की आमिर खान से मुलाकात, बिल्डिंग में तैनात दिखी हाई सिक्योरिटी, क्या हो रही एक्टर के 60वें बर्थडे के जश्न की तैयारी?

Salman-Shahrukh visits aamir house: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज इस वक्त तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें आमिर खान अपने खास दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सलमान कड़ी सुरक्षा के साथ आमिर के घर पहुंचे और यहां शाहरुख खान भी नजर आए.

Salman-Shahrukh visits aamir house: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज इस वक्त तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें आमिर खान अपने खास दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सलमान कड़ी सुरक्षा के साथ आमिर के घर पहुंचे और यहां शाहरुख खान भी नजर आए.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-13T091536.259

सलमान-शाहरुख पहुंचे आमिर खान के घर

Salman-Shahrukh visits aamir house: मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) कल यानि कि 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. हालांकि आमिर की फिटनेस को देखकर ये कहना मुश्किल है कि वह 60 साल के हो चुके हैं. अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा जागरूक रहने वाले आमिर ने  बॉलीवुड में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक आमिर के अभिनय का सफर जारी है, उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 

Advertisment

सलमान-आमिर बात करते आए नजर

वहीं आमिर के बर्थडे से पहले बाॅलीवुड के उनके दो खास दोस्त उनके घर उनसे मिलने पहुंचे, जिसकी कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हम जिस खास दोस्त की बात कर रहे हैं , वो सलमान खान (Salman khan) और शाहरुख खान (Shahrukh khan) हैं, जो बीती रात आमिर से मिलने उनके घर पहुंचे. वैसे तो सलमान और आमिर काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ऐसे हाई सिक्योरिटी के साथ उनके आमिर के घर पहुंचने से फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दोनों सुपरस्टार्स की सीक्रेट मीटिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सलमान आमिर से बात करते हुए उनके बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके आसपास तगड़ी सिक्योरिटी भी दिख रही है.

किंग खान स्टाइल में दिखे शाहरुख

इसके अलावा बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का भी आमिर के घर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने जाने-पहचाने किंग खान स्टाइल में दिखे. वीडियो में शाहरुख काली हुडी पहने भारी सुरक्षा के साथ आमिर के घर से बाहर आते दिख रहे हैं. अब शाहरुख, सलमान को इस तरह आमिर के घर पर देखकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, अभी तक तीनों की इस मुलाकात के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. फिलहार सामने आए वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि शायद ये किसी नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग हो, तो कोई बोल रहा है कि बस दोस्ती का सिलसिला है. हालांकि हो सकता है, ये आमिर के 60वें बर्थडे के जश्न से भी जुड़ा हो. फिलहाल बाॅलीवुड के तीनों खान्स अपनी इस मुलाकात की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Black Magic: Saif Ali Khan थे जिस अस्पताल में भर्ती, वहां हुआ भयंकर काला जादू, मिले इंसानी हड्डियों और बालों से भरे कलश

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें aamir khan birthday bollywood latest news Aamir Khan Birthday Special salman khan and shah rukh khan visit aamir salman khan visits aamir at his residence salman khan with heavy security at aamir shahrukh khan visits aamir at his residence
      
Advertisment