Black Magic: Saif Ali Khan थे जिस अस्पताल में भर्ती, वहां हुआ भयंकर काला जादू, मिले इंसानी हड्डियों और बालों से भरे कलश

Black Magic In Lilavati Hospital: मुंबई का लीलावती अस्पताल सेलेब्स का फेवरेट अस्पताल है, जहां बीते दिनों सैफ अली खान का भी इलाज हुआ था. इसी बीच अब हाल ही में यह अस्पताल काले जादू के आरोपों के कारण विवादों में फंस गया है.

Black Magic In Lilavati Hospital: मुंबई का लीलावती अस्पताल सेलेब्स का फेवरेट अस्पताल है, जहां बीते दिनों सैफ अली खान का भी इलाज हुआ था. इसी बीच अब हाल ही में यह अस्पताल काले जादू के आरोपों के कारण विवादों में फंस गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-13-Mar-2025-08-34-AM-6969

लीलावती अस्पताल में हुआ काला जादू?

Black Magic In Lilavati Hospital: मुंबई का लीलावती अस्पताल अक्सर सेलेब्स की वजह से चर्चा में रहता है. बाॅलीवुड के तमाम स्टार्स इसी अस्पताल में अपना इलाज करवाते हैं. बीते दिनों जब एक शख्स ने एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था, तो उनका इलाज भी इसी अस्पताल में हुआ था. कई दिनों तक वह इस अस्पताल में भर्ती रहे थे. लेकिन अब हाल ही में सेलेब्स के इस फेवरेट अस्पताल को लेकर ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

लीलावती अस्पताल में हुआ काला जादू?

दरअसल, मुंबई के लीलावती अस्पताल में काले जादू से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसकी वजह से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. खबरों के मुताबिक अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने आरोप लगाया है कि पूर्व ट्रस्टियों ने अस्पताल में काला जादू किया था. उनका दावा है कि फर्श के नीचे से हड्डियों और मानव बाल से भरे आठ कलश मिले हैं. इन आरोपों के बाद इस रहस्यमयी घटना की जांच शुरू हो गई है. वहीं, अस्पताल ट्रस्ट ने अपने सात पूर्व ट्रस्टियों,और विक्रेताओं सहित 17 लोगों के खिलाफ 1250 करोड़ रुपये के गबन को लेकर भी FIR दर्ज कराई है.  लेकिन FIR न होने पर कोर्ट का रुख किया. कोर्ट ने स्वयं जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल कब हुआ शुरू

बता दें कि लीलावती अस्पताल को साल 1997 में लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने शुरू किया था. यह ट्रस्ट देश के मशहूर हीरा व्यापारी कीर्तिलाल मेहता ने अपनी पत्नी लीलावती मेहता के नाम पर साल 1978 में शुरू की थी. साल 1997 में मुंबई में लगातार बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को ध्यान में रखकर लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए इस ट्रस्ट ने लीलावती अस्पताल की शुरुआत की. इस ट्रस्ट में आमतौर पर कीर्तिलाल मेहता परिवार के ही सदस्य होते हैं. 

प्रशांत मेहता ने दर्ज की शिकायत

फिलहाल इस अस्पताल के ट्रस्टी प्रशांत मेहता हैं, जिन्होंने अस्पताल में हुए काला जादू को लेकर अपना आवाज उठाई है. प्रशांत मेहता के मुताबिक, 'हमारी मां चारु मेहता और अन्य स्थायी ट्रस्टियों के ऑफिस के फर्श के नीचे से रहस्यमयी चीजें मिली हैं. हमने इंजीनियरिंग विभाग से फर्श तुड़वाया और इसका वीडियो रिकॉर्ड किया.' बता दें कि हड्डियां और अन्य वस्तुएं मिलने के बाद ट्रस्टियों का कहना है कि यह अस्पताल की छवि खराब करने और कर्मचारियों को डराने की साजिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 'अपने अंडरवियर उतारकर दो', एक्ट्रेस से शख्स ने की थी पब्लिकली घटिया डिमांड

Entertainment News in Hindi Black Magic latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Entertainment Latest News काला जादू Mumbai Lilavati Hospital Lilavati Hospital Black Magic and 1250 crore Fraud Lilavati Hospital Lilavati Hospital files Rs 1250 crore fraud case
      
Advertisment