'अपने कपड़े उतारकर दो', एक्ट्रेस से शख्स ने की थी पब्लिकली घटिया डिमांड, हसीना ने खोले गहरे राज

Actress on Casting Couch: इन दिनों एक्ट्रेसेज खुलकर कास्टिंग काउच पर बात करती नजर आती हैं. अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत का एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र हुआ है, जो काफी हैरान कर देने वाला है.

Actress on Casting Couch: इन दिनों एक्ट्रेसेज खुलकर कास्टिंग काउच पर बात करती नजर आती हैं. अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत का एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र हुआ है, जो काफी हैरान कर देने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-03-12T194416.401

एक्ट्रेस के सामने शख्स ने रखी घटिया डिमांड

Actress on Casting Couch: फिल्म इंडस्ट्री हो या टेलीविजन की दुनिया हो 'कास्टिंग काउच' का मामला हर तरफ से सामने आया है. कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें काम देने के बहाने किसी ना किसी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उनके एक्सपीरियंस शुरुआती दौर के ठीक नहीं रहे .ऐसे में कई एक्ट्रेसेज अब अपने साथ हुए ऐसे बर्ताव को खुलकर एक्सप्रेस करती नजर आ रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत का पर्दाफाश किया है. 

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

Advertisment

जिस एक्ट्रेस की यहां चर्चा हो रही है, उनका नाम कंगना शर्मा है. कंगना शर्मा ने 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 'कपिल शर्मा शो' और 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों कंगना सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. आए दिन उनकी हाॅट और बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचाती नजर आती हैं. इसी बीच अब कंगना अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गई हैं. 

शख्स ने रखी घटिया डिमांड

कंगना शर्मा ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में ये खुलासा किया कि उनसे कास्टिंग डायरेक्टर ने सरेआम एक गंदी डिमांड कर दी थी. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'एक एजेंसी के मालिक ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था, तो मैं चली गई थी. वो मुझसे पूछा कि तुम्हें पता है न कि ये कितना बोल्ड काम है? मैंने कहा हां लव मेकिंग सीन्स हैं. इसके बाद वो बोले कि ओरल सीन्स कर लोगी? मैंने बोला कि हां कर लूंगी. फिर इसके बाद उसने एक्ट्रेस से ऐसी घटिया डिमांड की, जिसे सुनकर वह चौंक गईं. 

एक्ट्रेस से की अंडरवियर उतारने की मांग

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस दौरान एक फ्रॉक वाली ड्रेस पहनी थी. ये देख शख्स ने कहा कि 'तुम मुझे अपना अंडरवियर उतार कर मेरे हाथ में दे दो.' कंगना ने बताया कि ये बात सुनकर वह चौंक गईं कि इतने सारे लोगों के बीच वह इत तरह कि घटिया डिमांड कर रहा है. उन्होंने गुस्से में उस शख्स से कहा कि 'ये कौन-सा तरीका है, फिर कंगना ने उस शख्स से कहा कि 'तू थप्पड़ यहीं खाएगा या बाहर चलकर खाएगा.' ये सुनते ही वो बोला- मैं तो तुम्हारी बोल्डनेस चेक कर रहा था.' 

एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

इसके बाद कंगना का पारा और हाई हो गया और वह गुस्सा होकर बोलीं 'मेरी कपड़े उतरवाकर तुम मेरी बोल्डनेस चेक करोगे? इसके बाद मैंने उसे गालियां दी, जिसे सुनते ही उस कास्टिंग डायरेक्टर की हवाईयां उड़ गई, और बोला कि प्लीज ये सब किसी को बताना मत. मैं तो बस मजाक कर रहा था.'

ये भी पढ़ें- 'कितना मुश्किल है एक मर्द के साथ 14 साल से', अपने पति के बारे में मशहूर एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें latest bollywood gossip Kangana Sharma Kangana Sharma Bigg Boss 18 Kangana Sharma Casting Couch
Advertisment