'कितना मुश्किल है एक मर्द के साथ 14 साल से', अपने पति के बारे में मशहूर एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात

Actress on her married life: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने अपने पति के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

Actress on her married life: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने अपने पति के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-12T185838.611

अपने पति के बारे में मशहूर एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात (Photo: Social Media)

Actress on her married life: ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स आजकल इंटरव्यूज में खुलकर अपनी प्रोफेशल और पर्सनल लाइफ पर बातें करते हैं. इसी बीच हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने जो बीते दिनों सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आई थीं, उन्होंने अपनी शादीशुदी जिंदगी पर बात की है. इस दौरान इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. 

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस? 

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम श्रुतिका अर्जुन है. श्रुतिका अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है, जिनका जन्म 17 सितंबर 1987 को हुआ था. श्रुतिका अर्जुन बिग बाॅस के बाद से ज्यादा पॉपुलर हो गई है. तभी तो आए दिन वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त श्रुतिका अर्जुन अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अपने पति के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. 

22 साल की उम्र में की थी शादी

श्रुतिका अर्जुन का वायरल हो रहा ये वीडियो भारती सिंह के पॉडकास्ट के दौरान का है. इस वीडियो के दौरान हर्ष लिंबाचिया श्रुतिका से ये पूछते नजर आ रहे हैं कि तुम्हारी शादी कब हुई है? इस पर श्रुतिका ने जवाब  दिया कि 'जब मैं 22 साल की थी तब मेरी शादी हो गई थी. एक्ट्रेस का जवाब सुनकर भारती सिंह चौंक जाती हैं और कहती हैं कि इतनी आग क्या लगी थी कि 22 में ही शादी कर ली? 

पति के बारे में कही ये बात

भारती की बात का जवाब देते हुए श्रुतिका कहती है कि 'मैं ना 18 साल की उम्र से ही शादी करना चाहती थी. श्रुतिका जैसे ही ये बात कहती हैं सुनकर भारती और हर्ष चौंक जाते हैं. वहीं वीडियो में आगे आप देखेंगे कि इस पर हर्ष उनसे पूछते हैं कि आपकी शादी को कितने साल हो गए हैं तो श्रुतिका बताती है कि उनकी शादी को लगभग 14 साल हो चुके हैं. श्रुतिका कहती हैं कि 'मैं 14 साल सिर्फ एक ही मर्द के साथ रही हूं. कितना मुश्किल है इस जमाने में. मैं हैरान हूं कि वो मेरे साथ कैसे रह रहा है.' 

क्या करती हैं श्रुतिका?

बता दें कि श्रुतिका ने बिजनेसमैन अर्जुन से शादी की और इनका एक बेटा भी है. एक्ट्रेस आयुर्वेदिक स्किन ब्रांड हैप्पी हर्ब्स की फाउंडर भी हैं.  एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में सूर्या के साथ साल 2002 में फिल्म 'श्री' में काम किया था. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली.हालांकि श्रुतिका सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. 

ये भी पढ़ें-  शंख बजाते विद्युत जामवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अभिनेता ने द्वारकाधीश मंदिर में मनाई होली

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Raj shrutika arjun shrutika arjun trending Shrutika Arjun Husband
      
Advertisment