/newsnation/media/media_files/2025/03/14/p1JZWazHbiU93M48pstt.jpg)
अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ होलिका दहन का पर्व पारंपरिक अंदाज में मनाया Photograph: (Social Media)
Happy Holi: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के उन दिग्गज सितारों में शामिल हैं जो न केवल फिल्मों में बल्कि अपने पारिवारिक और पारंपरिक मूल्यों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने होलिका दहन (Holika Dahan) का पर्व अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ बड़े ही पारंपरिक और खूबसूरत अंदाज में मनाया.
Big B और उनकी क्वीन का दिल छू लेने वाला मोमेंट
इस खास मौके की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें अमिताभ और जया एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं. पीछे जलती होलिका की अग्नि और दोनों के बीच की बॉन्डिंग इस पल को बेहद भावुक और सुंदर बना रही है. फोटो में बिग बी मुस्कुराते हुए जया बच्चन का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: होली और आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा'
फैंस को भावुक कर गई यह झलक
जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा. यूजर्स इस जोड़ी की सराहना करते हुए उन्हें 'Ideal Couple' कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ एक महान अभिनेता नहीं, बल्कि एक महान जीवनसाथी भी हैं अमिताभ जी'. वहीं कुछ लोगों ने इस दृश्य को 'ट्रू लव' का उदाहरण बताया.
हर मौके पर पारिवारिक मूल्यों की मिसाल
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने परिवार और भारतीय त्योहारों को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं. चाहे वह दिवाली हो या होली, बिग बी अपने प्रशंसकों को हर मौके पर अपनी झलक दिखाना नहीं भूलते. इस होलिका दहन में भी उन्होंने अपने पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं की गहरी झलक दिखाई.
ये भी पढ़ें: 'शोले' से 'डर' तक होली पर इन फिल्मों ने रच दिया सिनेमा का रंगमंच, देखिये गानों की पूरी लिस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
/newsnation/media/media_files/2025/03/14/vW1lS7mCjcV21060JExs.png)
बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन के द्वारा इस खास पल को उनके ऑफिसियल इंस्टा अकॉउंट पर शेयर किया गया जहाँ इस तस्वीर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र चाहे जो हो, प्यार और सम्मान का रिश्ता हमेशा खास होता है.
ये भी पढ़ें: रवीना टंडन की 'चश्मे वाली पिचकारी' ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस की होली का वीडियो हुआ वायरल