रवीना टंडन की 'चश्मे वाली पिचकारी' ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस की होली का वीडियो हुआ वायरल

अभिनेत्री रवीना टंडन का होली वाला मजेदार अंदाज वायरल हो रहा है जिसमे वो 'चश्मे वाली पिचकारी' पहने नजर आ रही हैं. देखें वायरल वीडियो की दिलचस्प झलक

अभिनेत्री रवीना टंडन का होली वाला मजेदार अंदाज वायरल हो रहा है जिसमे वो 'चश्मे वाली पिचकारी' पहने नजर आ रही हैं. देखें वायरल वीडियो की दिलचस्प झलक

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Actress Raveena tandon

रवीना टंडन का होली वाला मजेदार अंदाज वायरल हो रहा है जिसमे वो 'चश्मे वाली पिचकारी' पहने नजर आ रही हैं Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में होली के एक पुराने वीडियो ने फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में रवीना बेहद रंग-बिरंगे अंदाज में दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनकी ‘चश्मे वाली पिचकारी’.

Advertisment

'चश्मे वाली पिचकारी' बनी इंटरनेट सेंसेशन

रवीना ने जो पिचकारी पकड़ी थी, वह देखने में बिल्कुल यूनिक थी. खास बात यह रही कि वह पिचकारी चश्मे के रूप में डिजाइन की गई थी, जो देखते ही लोगों का ध्यान खींच रही थी. इस मजेदार और क्रिएटिव अंदाज ने फैंस को खूब एंटरटेन किया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

रवीना का फन मूड बना फैंस का फेवरेट

वीडियो में रवीना पूरी तरह होली के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर रंग, हाथ में पिचकारी और फन मूड ने सभी को दीवाना बना दिया है. उनके एक्सप्रेशन्स और चुलबुली हरकतों ने सभी को होली की मस्ती में डुबो दिया.

ये भी पढ़ें: 'शोले' से 'डर' तक होली पर इन फिल्मों ने रच दिया सिनेमा का रंगमंच, देखिये गानों की पूरी लिस्ट

सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने उन्हें ‘सांत्वना क्वीन’ कहा तो कोई उनके जिंदादिल अंदाज का कायल हो गया. यह वीडियो यह साबित करता है कि रवीना आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आईं RJ महवश एक और फिल्म कर रहीं प्रोडूस, 45 करोड़ का है बजट

हर साल खास बन जाती है रवीना की होली

रवीना टंडन की होली हमेशा चर्चा में रहती है. कभी उनके रंगों की मस्ती तो कभी उनके अनोखे स्टाइल. इस बार भी उनकी ‘चश्मे वाली पिचकारी’ ने साबित कर दिया कि वह स्टाइल और मस्ती दोनों में अव्वल हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायत 4 से कालापानी 2 तक, इन धमाकेदार वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की मैरिज में शामिल हुई थी ये हॉलीवुड अभिनेत्री, बोलीं- पता नहीं किसकी थी शादी

latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi actress raveena tandon Raveena Tandon Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
Advertisment