अनंत अंबानी की मैरिज में शामिल हुई थी ये हॉलीवुड अभिनेत्री, बोलीं- पता नहीं किसकी थी शादी

Kim Kardashian Ambani Wedding Statement: हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन ने अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने को बताया 'एक अचानक लिया गया फैसला'. जानिए क्या कहा उन्होंने इस चर्चित बयान में.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kim Kardashian in Anant Ambani wedding

अनंत अंबानी के शादी के मौके पर नीता अंबानी के साथ किम कार्दशियन Photograph: (Social Media)

Kim Kardashian Ambani Wedding Statement: हॉलीवुड की चर्चित हस्ती किम कार्दशियन (Kim Kardashian) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका हालिया बयान जिसमें उन्होंने कहा कि वह अंबानी परिवार को जानती तक नहीं थीं. उन्होंने यह भी बताया कि वह भारत में हुई उस हाई-प्रोफाइल शादी में 'अचानक' ही शामिल हो गई थीं.

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किम कार्दशियन ने बताया कि उन्होंने जिस शादी में हिस्सा लिया था, वह अंबानी परिवार की थी, लेकिन उन्हें उस समय इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये फैसला 'एकदम अचानक' लिया और वह इस इवेंट में चली गईं.

'मुझे नहीं पता था ये अंबानी फैमिली की शादी थी'

किम ने कहा- 'मैंने सच में ये प्लान नहीं किया था. मैंने बस सोचा चलो चलते हैं और मैं वहां पहुंच गई. मुझे नहीं पता था कि यह इतनी बड़ी शादी है और मैं किस परिवार की शादी में जा रही हूं. बाद में पता चला कि यह भारत के सबसे अमीर परिवार की शादी थी.'

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स ने इसे एक ईमानदार स्वीकृति बताया तो कुछ ने इस पर मजाक भी बनाया. लेकिन एक बात तो तय है कि किम का यह बयान फिर से उन्हें चर्चाओं में ले आया है.

अंबानी वेडिंग बनी इंटरनेशनल चर्चा का विषय

अंबानी परिवार की इस शादी में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं. किम कार्दशियन का शामिल होना भी इस शादी को ग्लोबल स्पॉटलाइट में लाने का कारण बना. हालांकि अब किम का यह कहना कि उन्हें शादी की भव्यता या परिवार के बारे में जानकारी नहीं थी, कई लोगों को हैरान कर गया है.

ये भी पढ़ें: कभी 13 साल की उम्र में भाग कर की थी इस अभिनेत्री ने शादी, अब इस पूर्व सीएम की दूसरी पत्नी बनकर जी रहीं हैं लग्जरी लाइफ

पहले भी सुर्खियों में रहीं हैं किम

किम कार्दशियन पहले भी अपनी स्टाइल, बयान और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनका यह 'अनजाने में' शादी में पहुंचना चर्चा का नया विषय बन गया है. 

ये भी पढ़ें: होली और आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा'

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi anant ambani wedding cost Kim Kardashian news latest entertainment news ambani wedding Hollywood News in Hindi Anant Ambani wedding
      
Advertisment