कभी 13 साल की उम्र में भाग कर की थी इस अभिनेत्री ने शादी, अब इस पूर्व सीएम की दूसरी पत्नी बनकर जी रहीं हैं लग्जरी लाइफ
साउथ एक्ट्रेस राधिका कुमारस्वामी की जिंदगी में कम उम्र की शादी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की दूसरी पत्नी बनने तक के सफर ने सबको हैरान कर दिया है. जानिए उनकी अनसुनी कहानी.
साउथ सिनेमा की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस राधिका कुमारस्वामी (Radhika Kumaraswamy) की जिंदगी जितनी ग्लैमरस दिखती है. उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही है. पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली राधिका की निजी जिंदगी में ऐसे मोड़ आए जो किसी भी इंसान को अंदर तक झकझोर सकते हैं. कम उम्र में शादी, पति की मौत और फिर 27 साल बड़े पूर्व मुख्यमंत्री से दूसरी शादी – यह सब सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
Advertisment
13 साल की उम्र में शादी
राधिका ने सिर्फ 13 साल की उम्र में शादी कर ली थी. जब बच्चे स्कूल और खेल-कूद में मस्त रहते हैं उस उम्र में राधिका दुल्हन बन चुकी थीं. हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और महज दो साल बाद उनके पहले पति का निधन हो गया. इतनी कम उम्र में वैवाहिक जीवन का अंत और पति को खो देना किसी के लिए भी बेहद दर्दनाक होता है. लेकिन राधिका ने उस दर्द को भी हिम्मत से सहा.
27 साल बड़े पूर्व मुख्यमंत्री से रचाई दूसरी शादी
पहले पति की मौत के कुछ समय बाद राधिका की जिंदगी में एक नया मोड़ आया. जब उन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) से शादी कर ली.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. देवगौड़ा अपनी दूसरी पत्नी और अभिनेत्री राधिका के साथ Photograph: (Social Media)
दिलचस्प बात ये रही कि कुमारस्वामी उनसे 27 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा भी थे, उसके वाबजूद राधिका उनकी दूसरी पत्नी बनीं. इस रिश्ते को काफी लंबे समय तक गुप्त रखा गया. लेकिन धीरे-धीरे यह बात सामने आई और मीडिया की सुर्खियों में आ गई.
सीक्रेट मैरिज ने बढ़ाया विवाद लेकिन नहीं रुकी राधिका की रफ्तार
इस शादी को लेकर राधिका कई बार ट्रोल हुईं, उन पर कई सवाल उठे लेकिन उन्होंने कभी इन विवादों को अपने करियर पर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने हमेशा अपनी मेहनत और टैलेंट से लोगों का ध्यान खींचा और साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आज भी तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं.
पिता की भावनाओं को दो बार ठेस पहुंची
राधिका की जिंदगी के दो बड़े फैसले – कम उम्र में शादी और फिर उम्रदराज पूर्व मुख्यमंत्री से विवाह – उनके पिता के लिए काफी पीड़ादायक रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका के इन फैसलों से उनके पिता कई बार टूट गए . लेकिन राधिका ने हमेशा अपने फैसलों को सही ठहराया और खुद के लिए रास्ता बनाया.
साउथ इंडस्ट्री में, अभिनय से लेकर प्रोडक्शन तक है सक्रियता
राधिका न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि अब वह प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर रही हैं. उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं और इंडस्ट्री में एक मजबूत नाम बन चुकी हैं. उनके फैंस उन्हें उनकी मासूमियत और दमदार स्क्रीन प्रजेंस के लिए आज भी बेहद पसंद करते हैं.