/newsnation/media/media_files/2025/03/13/Hz8FDWizIWqBDJDjxYfr.jpg)
अपकमिंग वेब सीरीज Netflix और amazon Prime Photograph: (Social Media)
Upcoming Web Series: OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक बार फिर धमाल मचने वाला है. वेब सीरीज के दीवानों के लिए शानदार खबर सामने आई है. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जिन वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, उनमें 'पंचायत सीजन 4' (Panchayat Season 4), 'कालापानी सीजन 2' (Kaala Paani Season 2) और 'लूटकांड' (Loot Kand) शामिल हैं.
'पंचायत सीजन 4' से फिर लौटेगा ग्राम पंचायत का अंदाज
'पंचायत' की पिछली तीनों सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब सीजन 4 को लेकर उत्साह चरम पर है. अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज जल्द रिलीज होगी. जितेंद्र कुमार की यह सीरीज एक बार फिर ग्रामीण भारत की सादगी और प्रशासनिक चुनौतियों को दिखाएगी.
'कालापानी सीजन 2' में होगा नया रहस्य और रोमांच
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 'कालापानी' वेब सीरीज का पहला सीजन सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर रहा. अब इसके दूसरे सीजन में कहानी को और गहराई से दिखाया जाएगा. दर्शकों को फिर से एक अनजानी दुनिया में ले जाने की तैयारी हो चुकी है.
'लूटकांड' में दिखेगा एक नया क्राइम ड्रामा
'लूटकांड' एक नई क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में चौंकाने वाले ट्विस्ट और रियल-लाइफ क्राइम से प्रेरित कहानियां देखने को मिलेंगी. यह उन दर्शकों के लिए परफेक्ट है जो थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'Kaun Banega Crorepati' के मंच पर फिर लौटेंगे अमिताभ बच्चन, सीजन 17 को लेकर की पुष्टि
OTT प्लेटफॉर्म्स बन रहे हैं मनोरंजन का सबसे बड़ा अड्डा
हर हफ्ते नए कंटेंट और दमदार कहानियों के चलते OTT प्लेटफॉर्म्स लगातार दर्शकों को बांधे हुए हैं. पंचायत, कालापानी और लूटकांड जैसी वेब सीरीज इस ट्रेंड को और मजबूत करेंगी.
अगर आप भी नई वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो इन अपकमिंग शोज की लिस्ट में ये वेब सीरीज जरूर शामिल कर लें.
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की मैरिज में शामिल हुई थी ये हॉलीवुड अभिनेत्री, बोलीं- पता नहीं किसकी थी शादी