मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार की रफ्तार ने ली दो जान, एक की मौत, दूसरा घायल

मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मुंबई के कांदिवली में दो मजदूरों को टक्कर मार दी है. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दूसरा मजदूर घायल है. इसके अलावा एक्ट्रेस को भी काफी ज्यादा चोट आई हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 कार

कार

मुंबई के कांदिवली में फेमस एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी है. यह घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. वहीं एक्ट्रेस को और उनके ड्राइवर को भी चोट आई है. दरअसल, एक्ट्रेस उर्मिला बीती रात शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं और उनका ड्राइवर कार चला रहा था. वहीं उनकी कार ने अपना कंट्रोल खो दिया था. 

Advertisment

मजदूर ने गवांई जान 

एक्ट्रेस की कार ने पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. जिसके बाद तभी उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया. कार का एयरबैग खुलने से उर्मिला और उनके ड्राइवर को चोट आईं, लेकिन गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर अपनी जान गंवा बैठा. 

ये भी पढ़ें- नीतिश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ चिल करती दिखीं अनुष्का शर्मा, सादगी पर टिकी रह गई लोगों की नजरें

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की क्रिसमस पार्टी देख, भूल जाएंगे बॉलीवुड स्टार की पार्टी

कार हुई तहस-नहस

हालांकि हादसे में कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई है. वहीं फिल्हाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ड्राइवर के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हो चुका है. एक्ट्रेस ने 'दुनियादारी', 'शुभ मंगल सावधान',  'ति साढ्या के करते' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी शादी अभिनेता महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है. 

ये भी पढ़ें-  गोविंदा की बेटी ने पीरियड्स को लेकर कहीं ऐसी बात, दिल्ली-मुंबई की लड़कियां...

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा को इस अंदाज में किस करते दिखें विराट कोहली, तस्वीर में रोमांटिक होते आए नजर

Urmila Kanetkar Labourer Killed Kandivli Accident labourer Labourer Dies मनोरंजन न्यूज़ latest entertainment news Mumbai Police Urmila Kothare Car Accident Urmila Kothare
      
Advertisment