बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बेटी टीना का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के बारे में बात की है. जिसमें उन्होंने दिल्ली और मुंबई की लड़कियों के बारे में बात की है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में लड़कियां कभी मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के बारे में बात की है.
दिल्ली और मुंबई की लड़कियां..
टीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं ज्यादातर चंड़ीगढ़ में रही हूं और मैंने दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को ही क्रैम्प्स के बारे में बात करते हुए देखा है. आधी समस्या तो वहां से आती है. जब किसी सर्कल में ऐसी बात हो रही होती है और कभी-कभी जिन लोगों को क्रैम्प्स नहीं भी होते हैं. वो भी साइकोलॉजिकी की वजह से दर्द महसूस करने लगती हैं. पंजाब और बाकी छोटे शहरों में महिलाओं को पीरियड्स या मेनोपॉज के टाइम कुछ पता भी नहीं चलता है. '
मेरी बॉडी देसी है
इसके आगे टीना ने कहा- 'मेरी बॉडी देसी बहुत है. मुझे ना तो बैकपेन और ना ही क्रैम्प्स महसूस होता है. यहां मैं लड़कियों को देखती हूं क्रैम्प्स के बारे में बात करते हुए. अपना घी खाओ, फालतू की डाइटिंग करना छोड़ो, अच्छे से नींद लो और सारी चीजें नॉर्मल हो जाएंगी.'
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में चाचा लगाएंगे सचिन पर इल्जाम, दादी करेगी सचिन की पिटाई
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की क्रिसमस पार्टी देख, भूल जाएंगे बॉलीवुड स्टार की पार्टी
गोविंदा की पत्नी ने दिया ये बयान
इस इंटरव्यू में टीना के साथ उनकी मां यानी की गोविंदा की पत्नी सुनीता भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि अपने डॉक्टर्स से पूछकर ही हमेशा डाइट जोड़िए और घटाइए. उन्होंने बताया कि बाद में मुझे मत कहना कि सुनीता ने कहा था एक चम्मच घी खाने और हार्ट ब्लॉकेज हो गया.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा को इस अंदाज में किस करते दिखें विराट कोहली, तस्वीर में रोमांटिक होते आए नजर
ये भी पढ़ें- नीतिश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ चिल करती दिखीं अनुष्का शर्मा, सादगी पर टिकी रह गई लोगों की नजरें