आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है.
सचिन का प्लान होगा कैंसिल
शो में अब तक आपने देखा कि रौशनी के चाचा बार-बार ऐसी बातें बोल देते है. जिससे कि घरवालों को उनपर शक हो जाता है. वहीं सचिन चाचा की सच्चाई बाहर निकालने के लिए उन्हें और तेजस को शराब पिलाने के लिए ले जाता है, लेकिन चाचा कुछ ना कुछ ऐसा खेल कर देते है. जिससे की सचिन को कुछ पता नहीं चलता है.
शो में खेला जाएगा गेम
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी एक गेम रखवाती है. जिसके बाद वह दो हिस्सों में टीम को बांट देती है. एक टीम लड़कों की होती है और एक लड़की की होती है. जिसमें लड़के रेणुका की टीम में होते है. वहीं बहुएं परेश की टीम में होती है.
ये भी पढ़ें- कपूर परिवार ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, सेलिब्रेशन से गायब रहीं खानदान की दोनों बेटियां
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच बेडरूम से सीमा और सचिन का वीडियो हुआ वायरल, कोजी होते आए नजर
सचिन और सेली का रोमांस
जिसके बाद सचिन और सेली के बीच गेम स्टार्ट हो जाता है और सचिन बोलता है कि मैं आज तक कभी हारा नहीं हूं. वहीं सेली कहती है कि तुम अब तक मेरे साथ नहीं खेले ना. इसलिए नहीं हारे हो. वहीं सचिन और सेली के बीच मूवी 'कुछ कुछ होता है' वाला मोमेंट हो जाता है.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को देख होश खो बैठेगा अरमान, रोहित समझाएगा भाभी को
ये भी पढ़ें- इस डायरेक्टर ने पहले बेटी संग किया लिपलॉक, फिर रखी ऐसी डिमांड जिसे सुनकर घूम गया लोगों का दिमाग