फिल्मी इंडस्ट्री में लिपलॉक काफी आम बात है. वहीं इन दिनों तो हर फिल्मों में इंटिमेसी दिख ही जाती है. वहीं कपल के बीच लिपलॉक तो दिखता है, लेकिन एक लिपलॉक का हिस्सा बाप औप बेटी के बीच भी हो गया है. जिसमें खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. लोगों ने बाप और बेटी के रिश्ते पर उंगली भी उठाई और काफी ट्रोल भी किया. हालांकि बाद में मैटर सॉल्व हो गया था.
बिग बॉस में हुआ लिप लॉक
यह लिपलॉक बिग बॉस के घर में हुआ था. जिसको लेकर बिग बॉस भी काफी सुर्खियों में रहा था और काफी ट्रोल भी हुआ था. वहीं जिसके साथ यह मोमेंट हुआ था. वो अपनी बोल्ड फिल्म के लिए काफी जाना जाता है. जिसके बाद उनकी फिल्में विवादों में रहती हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
करवाया टॉपलैस फोटोशूट
यह एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस ने 90 के दौर में टॉपलैस फोटोशूट भी करवाया था. जिसके बाद उन पर काफी आरोप भी लगे थे. उनपर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा था. वहीं जब उनका लिपलॉक वाला फोटोशूट सामने आया, तो इससे बॉलीवुड जगत में हंगामा मच गया था.
इन फिल्मों में किया काम
एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो उन्होने ‘अंगारे’,‘चाहत’,‘गुनहगार’,‘क्रांति क्षेत्र’, ‘सर’जैसी फिल्मों में काम किया है.
पूजा भट्ट और महेश भट्ट
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस पूजा भट्ट और महेश भट्ट की. दोनों ने एक मैगजिन कवर के लिए फोटोशूट करवाया था. दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते हुए नजर आए थे. बाप-बेटी की इस तस्वीर ने तहलका मचा दिया था. इस कॉन्ट्रोवर्सियल फोटो को लेकर देशभर में जमकर विवाद देखने को मिला. वहीं विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया जब महेश भट्ट ने कहा कि अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी नहीं होती तो मैं इससे शादी कर लेता.
/newsnation/media/media_files/2024/12/25/s312txatjRmtTrLu06wA.jpeg)
ये भी पढ़ें- कपूर परिवार ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, सेलिब्रेशन से गायब रहीं खानदान की दोनों बेटियां