/newsnation/media/media_files/2024/12/26/5i5zutqZXn4cyulpVYf3.jpg)
सीमा-सचिन
Seema Haider Pregnancy: नेपाल के पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है. हाल ही में सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट दिखाकर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. जिसके बाद उनके पाकिस्तानी पति इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा भड़क गए थे. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने इस खबर को सुनकर कहा कि वह अपने जायज बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी और अब नाजायज औलादें पैदा कर रही है.
पाकिस्तानी पति का आया रिएक्शन
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सोमवार यानी 23 दिसंबर को एक यूट्यूब लाइव के दौरान सीमा हैदर को खूब सुनाया. जब एक यूजर ने पूछा कि सीमा प्रेग्नेंट हैं तो गुलाम हैदर ने कहा कि, "जो औरत अपने जायज औलादों की कदर ना कर सकी वह नाजायज औलादें पैदा करे या ना करे फर्क नहीं पड़ता. पहले जो बच्चे थे उनकी परवरिश तो कर ना सकी, उन्हें कहां से कहां रुला दिया. अब 10 नाजायज औलादें पैदा करे. कानून के हाथ बहुत लंबे हैं. उसे यह अहसास दिया जाएगा. उसे माफ नहीं किया जाएगा."
इस वजह से फेमस हुई भाभी
सीमा हैदर ने जैसे ही इंडिया में कदम रखा था वो कुछ ही दिनों में काफी मशहूर हो गईं थीं. अब वो यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा रही हैं. उन्होने ये भी कहा था कि वो नहीं चाहती हैं कि सचिन कहीं बाहर काम करने के लिए जाए. सीमा ने कहा था कि वो इतने पैसे हर महीने कमा लेती हैं कि गुजारा हो जाता है. हालांकि सचिन ने इसपर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है.
प्रेग्नेंसी के बीच किया ये काम
वहीं अब प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच उनकी एक वीडियो बेडरूम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो बेडरूम में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों शूट कर रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना भी सुनाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- दीपिका- रणवीर ने बेटी दुआ के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया पहला क्रिसमस, शेयर की फोटो
ये भी पढ़ें-OMG! लड़कियों के बारे में ये क्या कह दिया सपना चौधरी ने, सुनकर नहीं होगा यकीन