प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच बेडरूम से सीमा और सचिन का वीडियो हुआ वायरल, कोजी होते आए नजर

Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. वह जल्द ही सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है. वहीं अब हाल ही में उनका बैडरूम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. वह जल्द ही सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है. वहीं अब हाल ही में उनका बैडरूम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 सीमा और सचिन

सीमा-सचिन

Seema Haider Pregnancy: नेपाल के पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है. हाल ही में सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट दिखाकर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. जिसके बाद उनके पाकिस्तानी पति इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा भड़क गए थे. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने इस खबर को सुनकर कहा कि वह अपने जायज बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी और अब नाजायज औलादें पैदा कर रही है. 

Advertisment

पाकिस्तानी पति का आया रिएक्शन 

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सोमवार यानी 23 दिसंबर को एक यूट्यूब लाइव के दौरान सीमा हैदर को खूब सुनाया. जब एक यूजर ने पूछा कि सीमा प्रेग्नेंट हैं तो गुलाम हैदर ने कहा कि, "जो औरत अपने जायज औलादों की कदर ना कर सकी वह नाजायज औलादें पैदा करे या ना करे फर्क नहीं पड़ता. पहले जो बच्चे थे उनकी परवरिश तो कर ना सकी, उन्हें कहां से कहां रुला दिया. अब 10 नाजायज औलादें पैदा करे. कानून के हाथ बहुत लंबे हैं. उसे यह अहसास दिया जाएगा. उसे माफ नहीं किया जाएगा."

इस वजह से फेमस हुई भाभी 

सीमा हैदर ने जैसे ही इंडिया में कदम रखा था वो कुछ ही दिनों में काफी मशहूर हो गईं थीं. अब वो यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा रही हैं. उन्होने ये भी कहा था कि वो नहीं चाहती हैं कि सचिन कहीं बाहर काम करने के लिए जाए. सीमा ने कहा था कि वो इतने पैसे हर महीने कमा लेती हैं कि गुजारा हो जाता है. हालांकि सचिन ने इसपर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है.

प्रेग्नेंसी के बीच किया ये काम 

वहीं अब प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच उनकी एक वीडियो बेडरूम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो बेडरूम में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों शूट कर रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना भी सुनाई दे रहा है. 

ये भी पढ़ें- दीपिका- रणवीर ने बेटी दुआ के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया पहला क्रिसमस, शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें- OMG! लड़कियों के बारे में ये क्या कह दिया सपना चौधरी ने, सुनकर नहीं होगा यकीन

 

 

Video Viral National News In Hindi sachin meena greator noida ghulam haider Pakistan Seema haider Seema Haider and Sachin Meena seema haider and sachin love story seema haider sachin meena bedroom video seema haider sachin meena bedroom video viral Seema Haider Pregnancy
      
Advertisment