दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं हाल ही में कपल ने अपनी बेटी दुआ की मुंह दिखाई पैपराजी के सामने कर दी है. जिसके बाद उनकी बेटी दुआ भी काफी चर्चा में है. वहीं इस बार दुआ का पहला क्रिसमस था. जो कि कपल ने काफी धूमधाम से से सेलिब्रेट किया है. जिसकी फोटो दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर की है. जिसमें उन्होंने एक क्रिसमस ट्री पर ट्रांसपेरेंट बबल में नाम लिखे है.
मेरा दिल आभार..
फोटो में रणवीर, दीपिका और दुआ का नाम लिखा हुआ है. इसे के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "मेरा दिल आभार से भर गया है." पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पति रणवीर सिंह को भी टैग किया है. वहीं पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे है.
यूजर ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- "इस साल का ट्री खास है और तीन नामों से सजाया गया है. भगवान आप तीनों का भला करे." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- किसने सोचा था कि एक दिन दीपिका क्रिसमस ट्री पर थर्ड नेम लिखकर रखेगी और ये नाम उनकी बेटी का होगा. तीसरे यूजर ने लिखा- अब आप जल्दी से दुआ का फेस दिखा दीजिए.
पैपराजी को दिखाई थी फोटो
वहीं फैंस कपल की बेटी दुआ की फोटो ना देख पाने की वजह से काफी ज्यादा निराश है, लेकिन वहीं वो इस उम्मीद में हैं कि कपल जल्द ही दुआ का फेस रिवील करेंगे. हाल ही में कपल ने पैपराजी को बेटी दुआ का चेहरा दिखा दिया है. जिसके बाद पैपराजी ने दुआ की खूब तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: स्त्री 2 से लेकर पुष्पा 2 तक, इस साल इन फिल्मों के सीक्वल का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका
8 सितंबर को किया था बेटी का स्वागत
वहीं 8 सितंबर 2024 को कपल ने अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था और दीवाली के मौके पर उन्होंने बेटी दुआ का नाम रखा और एक फोटो शेयर की.
ये भी पढ़ें- OMG! लड़कियों के बारे में ये क्या कह दिया सपना चौधरी ने, सुनकर नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें- पलंग की जगह खटिया देखकर रुठी प्रीति मौर्या, फिर पवन सिंह ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाया, देखें वायरल वीडियो