/newsnation/media/media_files/2024/12/26/jImFlunvit7HwQGReovR.jpg)
Year Ender 2024
Year Ender 2024: साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए काफी सुपरहिट साबित हुआ है. कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्होंने इस साल 300 करोड़ से लेकर 600 और 1000 करोड़ तक कमाई की है. कुछ फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े तो कुछ ने दर्शकों के बीच एक खास जगब बनाई है. इनमें ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल शामिल है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्में भी हैं. चलिए देखते हैं.
स्त्री 2 (Stree 2)
साल 2018 में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की सुपरहिट फिल्म स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 भी इस साल रिलीज किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और वर्ल्डवाइड 857 करोड़ रुपये की कमाई की.
पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)
साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म 'पुष्पा' ने तहलका मचा दिया था. तब से ही फैंसस इसके सीक्वल का इंजतार कर रहे थे, जो इस साल साल 5 दिसंबर को रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पुष्पा 2: द रूल एक हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ पार करने वाली फिल्म बनी.
सिंघम अगेन (Singham Again)
सिंघम अगेन की फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट भी इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की, लेकिन जिस तरह से उम्मीद थी उस पर ये खरी नहीं उतरी. सिंघम अगेन ने वर्ल्डवाइड 370.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया का तीसरा पार्ट भी इस साल रिलीज कियाा गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. इस बार कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 408.52 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें- जैकी श्रॉफ की फोटो लेते हुए धड़ाम से गिरा शख्स, एक्टर ने किया कुछ ऐसा, मिनटों में Video हो गया वायरल