जैकी श्रॉफ की फोटो लेते हुए धड़ाम से गिरा शख्स, एक्टर ने किया कुछ ऐसा, मिनटों में Video हो गया वायरल

Jackie Shroff Viral Video: जैकी श्रॉफ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अंदाज को देख यूजर्स जैकी दादा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Jackie Shroff Viral Video: जैकी श्रॉफ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अंदाज को देख यूजर्स जैकी दादा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jackie

Jackie Shroff Viral Video

Jackie Shroff Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ बॉलीवुड का 80 के दशक में खूब जादू चला. उन्होंने बतौर एक्शन हीरो खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया. उन्होंने काफी संघर्षों के बाद अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. एक्टर 67 साल के हैं और अभी भी फिल्मों में एक्टिव है. एक्टर की फिटनेस देख यंग जनरेशन भी शॉक रह जाती है. अब एक्टर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अंदाज को देख यूजर्स जैकी दादा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisment

जैकी श्रॉफ की फोटो लेते हुए गिरा शख्स

दरअसल, सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ का जो वीडियो वायरल (Jackie Shroff Viral Video) हो रहा है उसमें एक्टर अपनी गाड़ी की ओर चलकर जा रहे हैं और उनका पैप्स कवर कर रहे हैं और फोटो वीडियो क्लिक कर रहे हैं. इतने में एक कैमरा मैन जग्गू दादा की वीडियो बनाते-बनाते धड़ाम से नीचे गिर जाता है. ये देखकर एक्टर उसे संभालने के आगे बढ़ते हैं और उसे अपना हाथ देते हैं और ऊपर उठाते हैं. फिर अपनी गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं. एक्टर का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

लोग जमकर कर रहे तारीफ

 जैकी श्रॉफ का कैमरामैन की इस तरह मदद करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'सर आपके लिए बड़ा सम्मान', दूसरे ने लिखा- 'जैकी दादा सब में एक हैं.' तीसरे ने लिखा- 'जैकी पाजी के लिए मेरा सम्मान'. वर्कफ्रंट की बात करें तो  जैकी श्रॉफ हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है वहीं जैकी श्रॉफ की एक्टिंग ने लोगों का दील जीत लिया है.

jackie  s

ये भी पढ़ें- कई लड़कियों संग बनाए संबंध, शराब पीकर की मारपीट, भोजपुरी एक्टर पर इस हसीना ने लगाए लांछन

 

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News हिंदी में मनोरंजन की खबरें Jackie Shroff जैकी श्रॉफ Jackie Shroff films Jackie Shroff hero वायरल वीडियो इन हिंदी Jackie Shroff Bollywood Jackie Shroff age मनोरंजन की खबर मनोरंजन न्यूज़ Jackie Shroff video
      
Advertisment