कई लड़कियों संग बनाए संबंध, शराब पीकर की मारपीट, भोजपुरी एक्टर पर इस हसीना ने लगाए लांछन

Bhojpuri Actor: भोजपुरी इंडस्ट्री में इस एक्टर का नाम एक ऐसी हसीना के साथ जोड़ा गया, जिसने उनके ऊपर कई बड़े लांछन लगाए. यहां तक की एक्ट्रेस ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी.

Bhojpuri Actor: भोजपुरी इंडस्ट्री में इस एक्टर का नाम एक ऐसी हसीना के साथ जोड़ा गया, जिसने उनके ऊपर कई बड़े लांछन लगाए. यहां तक की एक्ट्रेस ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pawan singh (2)

Bhojpuri Actor

Bhojpuri Actor: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस का नाम एक साथ जोड़ा जाता है. फिर चाहे वो खेसारी लाल-काजल राघवानी हो या फिर निरुआ और आम्रपाली. फैंस को जो जोड़ी पसंद आती है, उनका नाम अक्सर साथ जोड़ देते है. आज हम एक ऐसी ही भोजपुरी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम एक ऐसी हसीना के साथ जोड़ा गया, जिसने उनके ऊपर कई बड़े लांछन लगाए. यहां तक की एक्ट्रेस ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी थी.

Advertisment

कौन है ये एक्टर 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, शादीशुदा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Sing) और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की, जिनके अफेयर की चर्चा हर ओर की जाती थी. दोनों के अफयेर ने पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जाता था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन इस बीच किसी अनबन की वजह से दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह  ने पवन सिंह से अलग होने के बाद उनके ऊपर कई बड़े आरोप लगाए थे.

pawan akshara

'कई लड़कियों संग बनाए संबंध'

खबरों के मुताबिक, अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने एक्टर के शादीशुदा होने के बाद भी कई लड़कियों संग संबंध होने का दावा किया था.इतना ही नहीं, उन्होंने एक्टर पर  शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था. बता दें,  पवन सिंह का उनकी पत्नी से तलाक को लेकर भी खूब खबरें सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ कंफर्म नहीं हो पाया है. वहीं अक्षरा सिंह अपनी जिंदगी में बिजी है और इन दोनों की राहे अलग हो गई हैं. 

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 OTT: कॉमेडी-हॉरर का धमाल मचाने ओटीटी पर आ रहे रूह बाबा, जानें कब और कहां देख सकेंगे

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News bhojpuri actor pawan singh Akshara Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bhojpuri actor Akshara Singh and pawan singh Akshara Singh instagram Akshara Singh affairs bollywood news latest Pawan Singh Bhojpuri Actor मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment