/newsnation/media/media_files/2024/12/26/KvbtCkPdYMVpVoKLNqXp.jpg)
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सिनेमाघरों में रूह बाबा बनकर दर्शकों का दिल तो पहले ही जीत चुके हैं. वहीं, अब लगभग दो महीने के इंतजार के बाद कार्तिन आर्यन लोगों के दिल जितने आ रहे हैं, लेकिन इस बार ओटीटी में. एक्टर की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की ओटीटी रिलीज डेट (Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date) सामने आ गई है. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित कि ये फिल्म घर बैठे कब और कहां देख सकेंगे चलिए जानते हैं.
सिंघम अगेन को दी थी टक्कर
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से टकराई थी और उसे पीछे छोड़ दिया था. फैंस को कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी इतनी पसंद आई थी कि इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी फिल्म सिंघम अगेन से आगे रही. वहीं अब 'भूल भुलैया 3' ओटीटी में धमाल मचाने आ रही है. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट कर दी है.
कब और कहां देख सकेंगे 'भूल भुलैया 3'
भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टा पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'TUDUM कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए एक क्रिसमस सरप्राइज है! जल्द ही आ रहा है' वहीं, वीडियो के लास्ट मे रिलीज डेट 27 दिसंबर 2024 लिखा है. यानी भूल भुलैया 3 नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- सास-ससुर को छोड़ क्रिसमस मनाने विदेश पहुंचीं कैटरीना कैफ, पति और बहनों के साथ ऐसे किया सेलिब्रेट