Advertisment

सास-ससुर को छोड़ क्रिसमस मनाने विदेश पहुंचीं कैटरीना कैफ, पति और बहनों के साथ ऐसे किया सेलिब्रेट

Katrina Kaif Christmas Celebration: शादी के बाद अपने सास-सुसर के साथ क्रिसमस मनाने वाली कैटरीना कैफ इस बार विदेश पहुंच गईं. एक्ट्रेस ने इस साल अपने पति और बहनों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KATRINA KAIF (2)

Katrina Kaif Christmas Celebration

Advertisment

Katrina Kaif Christmas Celebration: देशभर में क्रिसमस का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने घरों में बड़े-बड़े क्रिसमस ट्री सजाए.  लेकिन शादी के बाद से  कटरीना कैफ के लिए  क्रिसमस काफी स्पेशल हो गया है. एक्ट्रेस हर साल अपने पति विक्की कौशल के साथ क्रिसमस धूमधाम से मनाती है. एक्ट्रेस के साथ उनके सास-ससुर भी नजर आते हैं. हालांकि इस साल ऐसा नजर नहीं आया. एक्ट्रेस इस बार क्रिसमस मनाने के लिए अपने बहनों को पास पहुंच गईं. 

विदेश में कैटरीना ने मनाया क्रिसमस

इस बार कैटरीना ने अपना क्रिसमस मायकेवालों के साथ मनाया. कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरे शेयर कि है. जिसमें वो पति विक्की कौशल के अलावा अपनी बहनों के साथ  नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने क्रिसमस ट्री, कैक और कॉफी की तस्वीर भी शेयर की है. इस दौरान एक्ट्रेस रेड और विक्की ग्रीन कलर की स्वेटर पहने नजर आए. एक फोटो में कपल सांता क्लॉस के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 

सास ससुर के साथ मनाया था क्रिसमस 

बता दें, शादी के बाद कैटरीना अपने ससुराल वालो साथ क्रिसमस मनाती है. एक्ट्रेस ने इस बारे में एक बार बताया था कि उनके ससुराल वाले उनके साथ क्रिसमस मनाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैंने पंजाबी परिवार में शादी की है, आज तक घर में किसी ने भी क्रिसमस नहीं मनाया था. मैं हमेशा ही क्रिसमस मनाती है. ऐसे में अब शादी के बाद मेरे सुसराल वालों के लिए भी ये एक ट्रेडिशन बन गया है और हम साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. ' कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया. वहीं, एक्ट्रेस के पास अगला प्रोजेक्ट  'जी ले जरा' है, लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Baby John BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर वरुण धवण की बेबी जॉन' फ्लॉप हुई या हिट, जानें कलेक्शन

Entertainment News Entertainment News in Hindi मनोरंजन समाचार Bollywood News in Hindi Bollywood News Vicky Kaushal हिंदी में मनोरंजन की खबरें Christmas Katrina Kaif Christmas katrina kaif Christmas POST katrina kaif christmas party katrina kaif christmas celebration bollywood stars christmas celebration Bollywood Christmas Celebrities मनोरंजन की खबर christmas 2024 मनोरंजन न्यूज़ Merry Christmas 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment