Baby John BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर वरुण धवण की बेबी जॉन' फ्लॉप हुई या हिट, जानें कलेक्शन

Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज दो गई है. चलिए जानते हैं फिल्न का ओपनिंग डे कलेक्शन.

Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज दो गई है. चलिए जानते हैं फिल्न का ओपनिंग डे कलेक्शन.

author-image
Sezal Thakur
New Update
baby john (2)

Baby John Box Office Collection Day 1

Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज दो गई है. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन पहले दिन के कलेक्शन को देख ऐसा लग रहा है कि ये उतनी खरी नहीं उतरी है. आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाई है.

Advertisment

'बेबी जॉन' फर्स्ट डे कलेक्शन

रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर वरुण धवन का बेबी जॉन में एक्शन अवतार देखने को मिला है. लेकिन शायद फैंस को एक्टर का ये अवतार उतना पसंद नहीं आया है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर नजर डाले तो  Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने कुल 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में सलमान खान का ने कैमियो किया है जो काफी चर्चाओं में रहा, लेकिन भाईजान के रोल भी वरुन धवन की फिल्म को बचा नहीं पाया और ये 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से पिछड़ गई है. 

'पुष्पा 2' के आगे फीकी पड़ी 'बेबी जॉन'

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं और इसने वरुण धवन की फिल्म को धूल चटा दी है. 'बेबी जॉन' ने जहां पहले दिन कुल 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2  ने  21वें दिन 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे ये तो साबित हो गया है कि फैंस के अंदर से पुष्पा क्रेज अभी तक नहीं निकला है. बता दें. 'बेबी जॉन' थलापति विजय की तमिल फिल्म थेरी (2016) की रीमेक है. इसे एटली ने डायरेक्ट किया है.  वरुण के साथ इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. वहीं जैकी श्रॉफ ने विलेन का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें- पद्म विभूषण दिग्गज डायरेक्टर राइटर का 91 साल की उम्र में हुआ निधन, सरकार ने की शोक की घोषणा की

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Varun Dhawan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Baby John Atlee Varun dhawan movie Atlee Director Baby John Poster मनोरंजन की खबर मनोरंजन न्यूज़ atlee baby john movie Baby John Box Office Collection
      
Advertisment