/newsnation/media/media_files/2024/12/26/wEj1YrIYaF7hM5uiWmTe.jpg)
mt vasudevan nair
MT Vasudevan Nair Death: मनोरंजन जगत के सितारे अभी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) के निधन से उबर नहीं पाए थे कि एक बुरी खबर और आ गई है. फेमस मलयालम साहित्यकार, फिल्मकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विनर एमटी वासुदेवन नायर (MT Vasudevan Nair) का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और चारो ओर मातम छा गया है.
कैसे हुआ फिल्मकार का निधन?
मिली जानकारी के मुताबिक, एमटी वासुदेवन नायर कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद कोझिकोड के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां, उनका कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों सहित विशेषज्ञों की एक टीम की देखरेख में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उन्होंने 25 दिसंबर अंतिम सांस ली. एमटी वासुदेवन नायर को साहित्य और फिल्म क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जिसमें केंद्र और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार के साथ पद्म भूषण भी शामिल है.
सरकार ने आधिकारिक शोक की घोषणा की
एम टी वासुदेवन नायर के निधन के बाद अब केरल सरकार ने 26 और 27 दिसंबर को आधिकारिक शोक की घोषणा की. केरल सीएमओ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने सम्मान के तौर पर 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक सहित सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्देश दिया है. बता दें, एम टी वासुदेवन नायर आधुनिक मलयालम साहित्य के बहुमुखी लेखक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक के तौर पर काफी प्रसिद्ध थे. उन्होंने सात फिल्मों का निर्देशन भी किया है. और लगभग 54 फिल्मों की पटकथा लिखी है.
ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस के 'बेटे' की हुई मौत, गम में डूबीं, बोलीं- 'अब जिंदगी का कोई मतलब नहीं...'