पद्म विभूषण दिग्गज डायरेक्टर राइटर का 91 साल की उम्र में हुआ निधन, सरकार ने की शोक की घोषणा की

Film Director Death: मनोरंजन जगत के सितारे अभी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से उबर नहीं पाए थे कि इंडस्ट्री ने एक और फिल्मकार को खो दिया है.

Film Director Death: मनोरंजन जगत के सितारे अभी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से उबर नहीं पाए थे कि इंडस्ट्री ने एक और फिल्मकार को खो दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mt vasudevan nair

mt vasudevan nair

MT Vasudevan Nair Death: मनोरंजन जगत के सितारे अभी  फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) के निधन से उबर नहीं पाए थे कि एक बुरी खबर और आ गई है. फेमस मलयालम साहित्यकार, फिल्मकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विनर एमटी वासुदेवन नायर (MT Vasudevan Nair) का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और चारो ओर मातम छा गया है.

कैसे हुआ फिल्मकार का निधन?

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, एमटी वासुदेवन नायर कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने 15 दिसंबर को  दिल का दौरा पड़ा और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद कोझिकोड के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां, उनका कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों सहित विशेषज्ञों की एक टीम की देखरेख में इलाज चल रहा था.  इलाज के दौरान उन्होंने 25 दिसंबर अंतिम सांस ली.  एमटी वासुदेवन नायर को साहित्य और फिल्म क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जिसमें केंद्र और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार के साथ  पद्म भूषण भी शामिल है.

vasudevan nair

सरकार ने आधिकारिक शोक की घोषणा की

एम टी वासुदेवन नायर के निधन के बाद अब केरल सरकार ने 26 और 27 दिसंबर को आधिकारिक शोक की घोषणा की.  केरल सीएमओ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने सम्मान के तौर पर 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक सहित सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्देश दिया है. बता दें, एम टी वासुदेवन नायर आधुनिक मलयालम साहित्य के बहुमुखी लेखक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक के तौर पर काफी प्रसिद्ध थे. उन्होंने सात फिल्मों का निर्देशन भी किया है. और लगभग 54 फिल्मों की पटकथा लिखी है. 

ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस के 'बेटे' की हुई मौत, गम में डूबीं, बोलीं- 'अब जिंदगी का कोई मतलब नहीं...'

Entertainment News Entertainment News in Hindi Breaking news trending news हिंदी में मनोरंजन की खबरें big breaking news today author मनोरंजन की खबर film director death मनोरंजन न्यूज़ mt vasudevan nair vasudevan nair mt vasudevan nair death
Advertisment