साउथ एक्ट्रेस के करीबी की हुई मौत, गम में डूबीं, बोलीं- 'अब जिंदगी का कोई मतलब नहीं'

South Actress: क्रिसमस के मौके पर साउथ की टॉप एक्ट्रेस के घर में मातम छा गया. उन्होंने अपने बेटे को खो दिया और इमोशनल नोट शेयर किया है.

South Actress: क्रिसमस के मौके पर साउथ की टॉप एक्ट्रेस के घर में मातम छा गया. उन्होंने अपने बेटे को खो दिया और इमोशनल नोट शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Trisha Krishnan

South Actress

South Actress: देशभर में 25 दिसंबर को हर तरफ क्रिसमस बनाया गया. बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के भी सितारों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया. लेकिन इस दौरान एक एक्ट्रेस के घर में मातम छा गया. इस बात कि जानकारी खुद इस हसीना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के मौके पर उन्होंने अपने बेटे को खो दिया. एक्ट्रेस ने बेहद ही इमोशनल नोट शेयर किया है. आइए जानते हैं-

कौन हैं ये एक्ट्रेस

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठी' (2010) में नजर आ चुकीं साउथ एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) की, जिनके घर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्ट्रेस ने क्रिसमस के मौके पर अपने  पेट डॉग 'जोरो' को खो दिया, जिसे उन्होंने अपना बेटा (Trisha Krishnan Dog Death) बताया है.  अपने डॉग को त्रिशा जिंदगी का अहम सदस्य मानती थीं और बेटे की तरह प्यार करती थीं, इसलिए जोरे के जाने से एक्ट्रेस सदमे में हैं. एक्ट्रेस ने दो पोस्ट शेयर किए है, जिनमें से एक नें उन्होंने अपनो डॉग की तस्वीरें शेयर कि हैं और कैप्शन में लिखा- '2012 से 2024 तक'.

'मेरे जीवन का अब कोई मतलब नहीं'

अपने पेट डॉग की मौत के बाद से एक्ट्रेस त्रिशा का हाल बुरा है. उन्होंने इंस्टाग्राम में अपना दुख व्यक्त करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा- 'मेरे बेटे जोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया. जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि मेरे जीवन का अब कोई मतलब नहीं है. मैं और मेरा परिवार टूट गए हैं और सदमे की स्थिति में हैं. मैं अब अपने काम से कुछ समय के लिए छुट्टी ले लूंगी और अपने काम से दूर रहूंगी.' बता दें,  त्रिशा कृष्णन ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. वहीं, उन्होंने साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म  'खट्टा मीठा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें- बिना हीरोइन के कार्तिक आर्यन ने की नई फिल्म की घोषणा, फिल्म का टीजर किया जारी

Trisha Krishnan Dog Death मनोरंजन समाचार बॉलीवुड Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Entertainment News south actress मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें Trisha Krishnan Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
Advertisment