बिना हीरोइन के कार्तिक आर्यन ने की नई फिल्म की घोषणा, फिल्म का टीजर किया जारी

कार्तिक आर्यन ने क्रिसमस के मौके पर अपनी नई फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में फिल्हाल हीरोइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये फिल्म 2026 में आने वाली सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी.

कार्तिक आर्यन ने क्रिसमस के मौके पर अपनी नई फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में फिल्हाल हीरोइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये फिल्म 2026 में आने वाली सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी नई फिल्म के बारे में फैंस को बताया है. फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रही है. यह फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी मूवी है. जो कि 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में फिल्हाल हीरोइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisment

फिल्म की कहानी

फिल्म का नाम  'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'. फिल्म में कार्तिक आर्यन डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. कार्तिक आर्यन टीजर में कहते हैं- मेरे तीन ब्रेकअप हुए हैं ये सब जानते हैं, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि मुझसे जुदा होने के बाद मेरी एक्स का हाल बेहाल, जीना दुश्वार हो गया. 

मम्मास बॉय हर विश पूरी करेगा

इसके आगे वो कहते हैं चौथी वाली के साथ ऐसा न हो इसलिए मैं जी जान लगा दूंगा कि कोई उसे मुझसे जुदा न कर पाए. उसे जुदा होने का फोमो मैं उसे होने नहीं दूंगा. मम्मी कसम खाई है मैंने और मम्मी की खाई कसम ये मम्मास बॉय पूरी करके ही रहता है.

ये भी पढ़ें-  ATM से कैश नहीं निकालते अमिताभ बच्चन, वजह जानकर घूम जाएगा सिर, आज भी इस शख्स से मांगते हैं पैसे

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पहले करवाया टॉपलेश फोटोशूट, फिर किया पिता को लिपलॉक

 करण जौहर करेंगे प्रोडक्शन

धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. फिल्म के निर्माताओं में करण जौहर के साथ आदर पूनावाला और अपूर्वा मेहता का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ इस वजह से तीन दिन तक नहीं नहाए थे अनिल कपूर, वजह जानकर कहेंगे वाह भाई वाह

ये भी पढ़ें- कपूर परिवार ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, सेलिब्रेशन से गायब रहीं खानदान की दोनों बेटियां

Entertainment News in Hindi dharma-production Kartik Aryan एंटरटेनमेंट न्यूज karan johar dharma productions Kartik Aryan upcoming film Sameer Vidwans Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Main Tera Main Tera teaser Tu Meri Main Tera Main Tera release in 2026
      
Advertisment