ATM से कैश नहीं निकालते अमिताभ बच्चन, वजह जानकर घूम जाएगा सिर, आज भी इस शख्स से मांगते हैं पैसे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होनें ऐसी बात बताई. जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होनें ऐसी बात बताई. जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपनी वाइफ जया बच्चन से जुड़ा एक खुलासा अपने क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में किया है. उन्होनें वहां पर अपने और जया बच्चन के रिश्ते के बारे में भी बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह ATM से कैश नहीं निकालते. वहीं जब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई तो लोग काफी ज्यादा शॉक्ड हो गए. शो से कई कंटेस्टेंट्स लाखों की राशि जीत कर अपने घर ले गए हैं. इसके साथ ही बिग बी अक्सर शो के दौरान कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अपने परिवार और पत्नी जया बच्चन के साथ रिश्तों को लेकर बात करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने शो में एक बड़ा खुलासा किया. 

Advertisment

कंटेस्टेंट ने पूछे ऐसे सवाल

प्रियंका ने अमिताभ से पूछा, 'सर, मिडिल क्लास परिवारों में जब रिमोट खो जाता है, तो घर में लड़ाई हो जाती है. क्या आपके घर में भी ऐसा होता है?' तो उन्होंने बताया, 'नहीं, देवी जी, हमारे घर में ऐसा नहीं होता. सोफे पर दो तकिये होते हैं और रिमोट वहीं छुप जाता है. बस उसे ढूंढना पड़ता है'. फिर प्रियंका ने सवाल किया, 'जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं, तो मम्मी मुझे धनिया या कुछ और लाने के लिए कहती हैं. क्या जया मैम आपको भी ऐसा कहती हैं?'. अमिताभ हंसते हुए बोले, 'बिल्कुल कहती हैं. वो कहती हैं अपने आप को घर ले आना'. 

जया के लिए खरीदते हैं ये चीज 

बिग बी ने बताया कि वो अपनी पत्नी जया बच्चन को गजरे तक खरीदकर देते हैं. ये खुलासा खुद बिग बी ने किया है. शो में कंटेस्टेंट संग बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया- जया जी को गजरा बहुत पसंद है, तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं तो मैं उनसे खरीदता हूं.

ATM से नहीं निकाला कैश

वो हार मैं कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं, क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है. कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा कि क्या कभी उन्होंने ATM से कैश निकाला है या फिर अपना बैलेंस चेक किया है? इस सवाल पर बिग बी ने कहा- न तो हम अपने पास कैश रखे हैं, न कभी ATM गए हैं. क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि यूज करते कैसे हैं? लेकिन जया जी के पास कैश होता है. मैं उनसे ही पैसे लेता हूं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पहले करवाया टॉपलेश फोटोशूट, फिर किया पिता को लिपलॉक

 

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Jaya Bachchan ATM ATM Card ATM Machine Amitabh bachchan jaya bachchan KBC 16 KBC 16 Amitabh bachchan
      
Advertisment