/newsnation/media/media_files/2024/12/25/Mhs5rPA9h6QnWK7HD2RO.jpg)
अनिल कपूर
अनिल कपूर पिछले 45 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर सामने आया है. जिसमें उनका काफी अलग लुक नजर आ रहा है. हाल ही में बोनी कपूर ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर तीन दिनों तक नहीं नहाए थे. बोनी कपूर अपने अलग हंदाज के लिए जाने जाते है.
2 से 3 दिनों तक नहीं नहाए थे
उन्होंने बताया कि अनिल कपूर डेब्यू के दिनों में 2 से 3 दिनों तक नहाते नहीं थे. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि अनिल हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए खूब मेहनत भी की है. वहीं जब उन्हें पहला मौका मिला, तो वो 2 से 3 दिन तक नहाए नहीं थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनका मेकअप हट जाए. जब वो स्कूल में थे तो उन्होंने शशि कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था.
इस वजह से नहीं नहाए
वो उस समय इतने पैशनेट थे कि वो 2-3 दिनों तक नहाने नहीं थे. वो चाहते थे कि उनका मेकअप नहीं उतरे ताकि लोगों कों लगे कि वो एक्टर बन गए हैं. उन्होंने कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. वो बहुत मेहनती थे. रमेश सिप्पी की एक फिल्म में 16 साल का लड़का दिखने के लिए उन्होंने अपनी पूरी चेस्ट शेव कर ली थी. अपनी हाइट बढ़ाने के लिए वो पुल-अप्स करते थे.
ये भी पढ़ें-कपूर परिवार ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, सेलिब्रेशन से गायब रहीं खानदान की दोनों बेटियां
ये भी पढ़ें- लड़कियों के बारे में सपना चौधरी ने कहीं ये बड़ी बात, सुनकर चौंक जाएंगे आप
इस फिल्म में आएंगे नजर
उनकी फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्म फाइटर और सवि आई हैं. वहीं अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है.
ये भी पढ़ें-ATM से कैश नहीं निकालते अमिताभ बच्चन, वजह जानकर घूम जाएगा सिर, आज भी इस शख्स से मांगते हैं पैसे
ये भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस ने पहले करवाया टॉपलेश फोटोशूट, फिर किया पिता को लिपलॉक