/newsnation/media/media_files/2024/12/25/2iueRrhWiB9S830MXv0u.jpg)
प्रीति मौर्या- पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है. जिसमें वो रोमांटिक अंदाज में प्रीति को मना रहे है. पवन का नया गाना 'लुंगिये बिछाई दिहीं का' पिछले दिनों रिलीज हुआ था. जिसको देखकर फैंस काफी ज्यादा प्यार देते नजर आ रहे हैं. इस गाने को सुनते ही हर कोई उनका दीवाना हो गया है. वहीं अब उनका ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
सुहागरात का सीन
उनका गाने का नाम 'लुंगिये बिछाई दिही का' है. जो कि 1 महीने पहले रिलीज हुआ था. दरअसल, गाने में सुहागरात का सीन होता है. जिसमें नई-नवेली दुल्हन प्रीति मौर्या होती है. जो जैसे ही ससुराल में जाती है. वहां पर वो पलंग की जगह खटिया देख लेती है.
गाने पर आए इतने व्यूज
जिसके बाद पवन सिंह उन्हें मनाते नजर आ रहे है. यह गाना जब से यूट्यूब पर रिलीज हुआ है खूब सुना जा रहा है. इस गाने पर अब तक 3.8 मिलियन व्यूज आ चुके है और व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
गाने में उनकी कैमेस्ट्री आई पसंद
'लुंगिये बिछाई दिहीं का' गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने साथ मिलकर गाया है. इस पैपी नंबर गाने के बोल निक्की निहाल ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कम्पोज किया है. गाने के कोरियोग्राफर आर्यन देव हैं और इसे ऋषि राज और विनीत झा ने मिलकर डायरेक्ट किया है. गाने में पवन सिंह के साथ प्रीति मौर्या नजर आ रही हैं और दोनों की कैमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सपना चौधरी ने पिता के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया अगर वो जिंदा होते तो...
इस अंदाज में मनाया
गाने के थीम की बात करें तो वो भी काफी ज्यादा बढ़िया है. प्रीति मौर्या नई-नवेली दुल्हन बनी नजर आ रही हैं और जैसे ही ससुराल पहुंचती हैं, घर में पलंग की जगह खटिया देखकर उनका माथा ठनक जाता है. वह पति से शिकायत करती हैं कि खटिया पर नहीं सो सकतीं. इस पर पवन सिंह भी अपने रोमांटिक अंदाज में पत्नी को मनाने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें- बिना हीरोइन के कार्तिक आर्यन ने की नई फिल्म की घोषणा, फिल्म का टीजर किया जारी
ये भी पढ़ें- लड़कियों के बारे में सपना चौधरी ने कहीं ये बड़ी बात, सुनकर चौंक जाएंगे आप