सपना चौधरी ने पिता के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया अगर वो जिंदा होते तो...

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे भारत में फेमस है. उन्होंने अपने डांस से लोगों के दिलों में अलग जगह बना रखी है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मर और मार भी सकते हैं.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे भारत में फेमस है. उन्होंने अपने डांस से लोगों के दिलों में अलग जगह बना रखी है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मर और मार भी सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन भी कहा जाता है. सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना ने अपने लटके-झटके से पूरे हरियाणा को पागल कर रखा है. सपना ने अपने डांस से कई गानों को फेमस कर दिया है. सपना लाखों दिलों की धड़कने बन गईं है. सपना के हर डांस प्रोग्राम में आज भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. सपना भले आज दो बच्चों की मां बन गई है, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग उतनी ही है. उनके गाने जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज होते हैं. वैसे ही वह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लग जाते हैं. सपना के फैंस उनके बारे में हर चीज जानना चाहते है. वहीं आज हम आपको सपना चौधरी के पिता के बारे में बताएंगे. जिनके बारे में काफी कम लोग जानते है. 

Advertisment

कौन थे सपना के पिता 

सपना चौधरी के पिता का नाम भूपेंद्र अत्रि थे. साल 2008 में सपना के पिता का निधन हो गया था. तब सपना मात्र 12 साल की थी. दरअसल, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. सपना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता काफी अच्छे सिंगर थे. सपना ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्होंने शो शुरू किए थे. 

स्टेज शो करने पर बोली सपना

सपना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अगर उनके पिता होते तो क्या उन्हें स्टेज शो करने देते. जिसपर सपना ने जवाब दिया- वो सिंगिंग करने के लिए  मना नहीं करते क्योंकि वो भी काफी अच्छे सिंगर थे, लेकिन वो डांस स्टेज करने के लिए मना करते. वहीं मैं उन्हें मना लेती जिद्द करती. 

स्कूल में हमेशा आती थी फर्स्ट

इसके आगे सपना ने बताया - जब स्कूल में डांस परफॉर्म होते थे. तो उसमें मैं पार्टिसिपेट करती थी और हमेशा फर्स्ट आती थी. जिससे उन्हें काफी ज्यादा प्राउड फील होता था. उन्होंने बताया कि जब उनके पिता की तबीयत खराब हुई तो एक डांस शो आता था. जिसमें वो डांसर्स को बुलाते थे. मैंने उस टाइम पार्टिसिपेट किया था. उस टाइम सीडी प्लेयर हुआ करते थे. मैं सिड़ी लेकर आई थी और घर पर सीडी प्लेयर नहीं था. तो पापा पड़ोसी से लेकर आए थे.

पहले परफॉर्मेंस पर हुई पिता की मौत 

मेरा पहला परफॉर्मेंस था 21 दिसंबर 2008 को. जिस दिन मेरे पापा की डेथ हुई थी. 20 दिसंबर को मेरे पापा पड़ोस से सीडी प्लेयर लेकर आए थे कि मेरी बेटी को डांस करना है. मैंने तैयारी की, लेकिन मैं डांस नहीं कर पाई क्योंकि उसी रात को मेरी मम्मी पापा को अस्पताल ले गई. 

ये भी पढे़ं- नहीं रहें श्याम बेनेगल, वो डायरेक्टर जिनकी फिल्म ने करवा दिया था बांग्लादेश में तख्ता पलट

सपना चौधरी सपना चौधरी वीडियो sapna choudhary dance video Sapna Choudhary dance Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Sapna Choudhary age sapna choudhary father Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary Sapna Choudhary Biopic Sapna choudhary hot video sapna choudhary hot sexy video news in hindi Bhupendra Atri
      
Advertisment