'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को देख होश खो बैठेगा अरमान, रोहित समझाएगा भाभी को
शो में अभिरा को रोहित समझाता है कि भाभी आपको भी पता है कि आप भैया से प्यार करती हो.
जिसके बाद अभिरा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है और अरमान के बारे में सोचने लग जाती है.
वहीं रोहित की बात मानकर अभिरा क्रिसमस पार्टी में चली जाती है.
जिसके बाद चारु और कियारा अभिरा को देखकर भाभी-भाभी चिल्लाने लगती है.
वहीं अभिरा को देखकर अरमान अपना होश खो बैठता है और उस पर फिदा हो जाता है.
जिसके बाद अभिरा पार्टी में किसी के और के साथ डांस करती है.
वहीं अरमान भी चारु के साथ डांस करने लग जाता है.