'उड़ने की आशा' में घर वापस आई रौशनी, सचिन को सुनाई खरी-खोटी

स्टार प्लस का शो 'उड़ने की आशा' में आपको जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में ट्विस्ट एंड टर्न नजर आने वाले है. शो में रौशनी करेगी घर आकर ड्रामा.

स्टार प्लस का शो 'उड़ने की आशा' में आपको जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में ट्विस्ट एंड टर्न नजर आने वाले है. शो में रौशनी करेगी घर आकर ड्रामा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा

आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो  'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. 

Advertisment

सचिन दिखाएगा तेजस को नीचा

शो में अब तक आपने देखा कि सचिन सेली के लिए चिक्की लेके आता है और उसे खिलाता है. जिसके बाद सचिन की आई अजीब सा मुंह बना लेती है. फिर सचिन उसे सुनाता है. जिसके बाद वो सचिन तेजस को नीचा दिखाता है. सचिन बोलता है कि वो अपनी वाइफ के लिए पैसे कमाके लेके आया है. फिर वो बोलता है कि काम पर जाना होता है. ना कि उसकी कहानी बनानी होती है. जिसके बाद सेली उसे रोकती है, तो वो बोलता है कि इसमें गलत क्या बोला है. 

ये भी पढ़ें- रियलिटी शो में करिश्मा कपूर के छलके आंसू, इस एक्टर को याद कर फफक-फफक कर रो पड़ी एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें- 'किस कलर की चड्ढी पहने हो..' सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो

रौशनी सुनाएगी सचिन को 

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रौशनी घर में नहीं होती है. जिसके बाद तेजस रोने लगता है. फिर सचिन उसे सुनाने लगता है. वहीं रौशनी आ जाती है और सचिन को बोलती है कि उसके पति के बारे में उसको बोलना का कोई हक नहीं है. वहीं वो बोलती है कि अगर अब उन दोनों को बोला तो वो घर छोड़कर चली जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के खिलाफ लगाई गई हैं BNS की ये धाराएं, जानिए कितने साल तक की एक्टर को हो सकती है सजा

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट, विद्या होगी बेहोश

latest-news udne ki asha Udne ki asha episode Udne ki asha promo Entertainment News in Hindi उड़ने की आशा spoiler in hindi उड़ने की आशा Udne ki asha upcoming twist मनोरंजन न्यूज़
Advertisment