रियलिटी शो में करिश्मा कपूर के छलके आंसू, इस एक्टर को याद कर फफक-फफक कर रो पड़ी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों स्क्रीन से दूर हैं, पर अक्सर एक्ट्रेस को रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट के तौर पर देखा जाता है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस रियलिटी शो में नजर आई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को इंडियन आइडल 15 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा जाएगा. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है. शो में एक्ट्रेस फफक-फफक कर रोती हुई नजर आ रही है. शो में इंडियन सिनेमा के शोमैन राज कपूर को रियलिटी शो में स्पेशल ट्रिब्यूट दी जाएगी. 

Advertisment

इस एक्टर को किया याद 

शो में राज कपूर की 100वीं जयंती को सेलिब्रेट किया जाएगा. सभी कंटेस्टेंट्स दिग्गज एक्टर के फेमस गानों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. कंटेस्टेंट का गाना सुनकर करिश्मा कपूर रोने लगीं और इसके साथ ही उन्होंने स्टैंडिग ओवेशन देकर कंटेस्टेंट की तारीफ की. 

सॉरी मैं भावुक हो रही 

उन्होंने कहा- सॉरी मैं भावुक हो रही हूं. इसके आगे उन्होंने बताया कि जब मैं छोटी थी, मैं सोचती थी कि क्या मैं कुछ कर पाऊंगी, मेरे दादाजी इतने टैलेंटेड हैं. थैंक्यू आपने मुझे एक छोटा सा मौका दिया और ये बताया कि राज कपूर की पोती होना कितना सम्मान की बात है. 

पीएम मोदी को किया इनवाइट

कपूर परिवार हाल ही में पीएम मोदी नरेंद्र मोदी से मिला था. जहां पर उन्होंने पीएम मोदी को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट किया था. यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 'किस कलर की चड्ढी पहने हो..' सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो

ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: अंधेरे में करणवीर और चुम ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- ये सुबह-सुबह..

आज मुंबई में बड़ा इवेंट

इसमें राज कपूर की 10 फिल्मों को 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. 13 दिसंबर को यानी की आज मुंबई में राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए बड़ा इवेंट रखा गया है. यहां हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे. 

ये भी पढ़ें-  नहीं रहे ये मशहूर डायरेक्टर, इंडस्ट्री में पसरा मातम

ये भी पढ़ें-  KBC 16: 'मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, तुम्हारे पास क्या है?' नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन से पूछा ये सवाल


 

 

 

latest-news Kapoor family Indian idol 15 Raj kapoor Entertainment News in Hindi karishma kapoor एंटरटेनमेंट न्यूज Indian Idol 15 Contestants Kapoor family met PM Modi for the invite of Raj Kapoor's 100th anniversary Raj Kapoor 100th Anniversary
      
Advertisment